ETV Bharat / city

सुंदरनगर में लोक गायक विक्की चौहान के गानों पर झूमे लोग, कॉमेडियन रोहित ठाकुर ने दर्शकों को खूब किया लोटपोट - sundernagar state level nalwar fair

सुंदरनगर में आयोजित राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2022 (sundernagar state level nalwar fair) की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक विक्की चौहान, कॉमेडियन रोहित ठाकुर और दिव्या श्रीवास्तव ने बतौर प्रमुख कलाकार कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में स्टार कलाकार विक्की चौहान ने खूब समां (himachali comedian rohit thakur) बांधा.

Sundernagar State Level Nalwar Fair
सुंदरनगर में लोक गायक विक्की चौहान
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 10:11 AM IST

Updated : Mar 24, 2022, 10:29 AM IST

सुंदरनगर: राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2022 (sundernagar state level nalwar fair) की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक विक्की चौहान के नाम (himachali singer vicky chauhan) रही. गायक ने अपनी सुरीली आवाज के तराने बिखेर कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सांस्कृतिक संध्या में करसोग के विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल भी मौजूद रहे. जवाहर पार्क में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करसोग के विधायक ने दीप प्रज्वलित कर किया.

दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लगभग 35 कलाकार व म्यूजिकल ग्रुपों ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया. दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायक विक्की चौहान, कॉमेडियन रोहित ठाकुर और इंडियन आइडल फेम दिव्या श्रीवास्तव बतौर प्रमुख कलाकार शामिल रहे. साथ ही दिनेश गुप्ता कथक डांसर (sundernagar nalwar fair 2022), अरिन रॉक बीट बॉक्सर भोजपुर सुंदरनगर, ब्लू डायमंड म्यूजिकल ग्रुप सहित अन्य स्थानीय एवं दूसरे जिलों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया.

सुंदरनगर राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2022

कार्यक्रम में स्टार कलाकार विक्की चौहान ने खूब समां (himachali comedian rohit thakur) बांधा. विक्की ने जहां अपनी एलबम 'भाई जी बात है ऐसी' के गानों से युवाओं को आनंदित किया. वहीं 'बाजार में धूम मचा रही', 'सही पकड़े हैं' एलबम के भी कई तराने गाकर दर्शकों को खूब नचाया. इससे पूर्व स्थानीय लोक गायकों ने भी अपनी सुरीली आवाज का खूब जादू बिखेरा.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला: रोपड़ के पहलवान कमलजीत ने जीती नलवाड़ी कुश्ती

सुंदरनगर: राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2022 (sundernagar state level nalwar fair) की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक विक्की चौहान के नाम (himachali singer vicky chauhan) रही. गायक ने अपनी सुरीली आवाज के तराने बिखेर कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सांस्कृतिक संध्या में करसोग के विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल भी मौजूद रहे. जवाहर पार्क में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करसोग के विधायक ने दीप प्रज्वलित कर किया.

दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लगभग 35 कलाकार व म्यूजिकल ग्रुपों ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया. दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायक विक्की चौहान, कॉमेडियन रोहित ठाकुर और इंडियन आइडल फेम दिव्या श्रीवास्तव बतौर प्रमुख कलाकार शामिल रहे. साथ ही दिनेश गुप्ता कथक डांसर (sundernagar nalwar fair 2022), अरिन रॉक बीट बॉक्सर भोजपुर सुंदरनगर, ब्लू डायमंड म्यूजिकल ग्रुप सहित अन्य स्थानीय एवं दूसरे जिलों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया.

सुंदरनगर राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2022

कार्यक्रम में स्टार कलाकार विक्की चौहान ने खूब समां (himachali comedian rohit thakur) बांधा. विक्की ने जहां अपनी एलबम 'भाई जी बात है ऐसी' के गानों से युवाओं को आनंदित किया. वहीं 'बाजार में धूम मचा रही', 'सही पकड़े हैं' एलबम के भी कई तराने गाकर दर्शकों को खूब नचाया. इससे पूर्व स्थानीय लोक गायकों ने भी अपनी सुरीली आवाज का खूब जादू बिखेरा.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला: रोपड़ के पहलवान कमलजीत ने जीती नलवाड़ी कुश्ती

Last Updated : Mar 24, 2022, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.