मंडीः कैबिनेट ने गृह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रदेश में कंटेनमेंट जोन से बाहर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है.
इस निर्णय के अनुसार शैक्षणिक संस्थान 50 प्रतिशत शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों के साथ 21 सितंबर से खुल गए हैं, लेकिन इसके लिए छात्रों के माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति अनिवार्य है.
जिला मंडी में भी सोमवार को स्कूल तो खोल दिए गए, लेकिन फिलहाल स्कूलों में स्टूडेंट्स नहीं पहुंचे हैं. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (बाल) के उप प्रधानाचार्य अशोक ठाकुर ने बताया कि स्कूल में सोमवार को एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि छात्रों को स्कूल आने के लिए माता-पिता की लिखित सहमति जरूरी है, जिसके लिए कुछेक अभिभावक स्कूल में पहुंचकर अनुमति के बारे में पूछ रहे हैं. वहीं, मंडी के अन्य स्कूलों ने भी कोरोना के तहत जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए सामाजिक दूरी का पालन और सेनिटाइज करने के बाद स्कूल परिसर में कक्षाओं में प्रवेश देने की उचित व्यवस्था की है. लेकिन अभी कोई भी विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंचा है.
बता दें कि शैक्षणिक संस्थान 50 प्रतिशत शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों के साथ 21 सितंबर से खुल गए हैं और इसके लिए छात्रों के माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति मांगी गई है. इसके बाद ही विद्यार्थी स्कूल में उपस्थित हो सकते हैं. साथ ही कोरोना के तहत बनाए गए दिशा निर्देशों का पालन करना भी जरुरी है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. फिलहाल अभी भी अभिभावक बच्चो को स्कूल भेजने से खौफ खा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शिमला में 7 माह बाद खुले स्कूल...ना बजी घंटी...ना खुला बच्चों का लंच बॉक्स
ये भी पढ़ें- 2 कृषि विधेयकों को मंजूरी मिलने पर सुरेश कश्यप ने केंद्र सरकार का किया धन्यवाद, कही ये बात