ETV Bharat / city

सरकाघाट स्कूल में 9 नवंबर से लगेंगी कक्षाएं, कोविड-19 नियमों का किया जाएगा पालन - सरकाघाट स्कूल न्यूज

राजकीय विद्यालय सरकाघाट की प्रबंधन सम‌िति ने बैठक कर 9 नवंबर से स्कूल फिर से खोलने का फैसला लिया है. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल को सेनिटाइज किया गया है. सरकारी आदेशों के मुताबिक स्कूल के प्रवेशद्वार और परिसर में विभिन्न स्थानों पर सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है और स्कूल खोलने पर कोविड-19 के नियमों की पालना की जाएगी.

Sarkaghat school open
Sarkaghat school open
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 3:58 PM IST

सरकाघाट/मंडीः राजकीय विद्यालय सरकाघाट में 9 नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू की जा रही हैं. यह फैसला स्कूल प्रबंधन ‌समिति की बैठक में लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता स्कूल की प्रबंधन सम‌िति के अध्यक्ष राजकुमार ने की. बैठक में स्कूल को खोलने के बारे में चर्चा की गई.

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि अब स्कूल को पूरी तरह से सेनिटाइज कर दिया गया है. सरकारी आदेशों के मुताबिक स्कूल के प्रवेशद्वार और परिसर में विभिन्न स्थानों पर सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विद्यालय परिसर में दीवारों पर दिशा निर्देशक पोस्टर लगाए गए हैं.

स्कूल के नलों, बाथरूम व शौचालयों में साबुन और हैंडवॉश की व्यवस्था की गई है. समिति ने सभी सुविधाओं को देखते हुए यह फैसला लिया है कि 9 नवंबर से नियमित रूप से स्कूल को खोल दिया जाएगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके. समिति ने अध्यापकों और ‌अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना के खतरे में बहुत अधिक सतर्क रहें और बच्चों को भी इस बारे में गंभीरता से समझाएं, ताकि संक्रमण से बचाव हो.

बैठक में प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा, एसएमसी सदस्य संजय ठाकुर, विजय ठाकुर, रमजान शेख, मुरारी लाल तथा विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहे. बता दें कि पिछले दिनों इस स्कूल में एक साथ 11 स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके चलते स्कूल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल के बाद अब विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार : होशियार सिंह

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच HRTC को राहत, सरकार ने जारी किए 5 करोड़ रुपये

सरकाघाट/मंडीः राजकीय विद्यालय सरकाघाट में 9 नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू की जा रही हैं. यह फैसला स्कूल प्रबंधन ‌समिति की बैठक में लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता स्कूल की प्रबंधन सम‌िति के अध्यक्ष राजकुमार ने की. बैठक में स्कूल को खोलने के बारे में चर्चा की गई.

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि अब स्कूल को पूरी तरह से सेनिटाइज कर दिया गया है. सरकारी आदेशों के मुताबिक स्कूल के प्रवेशद्वार और परिसर में विभिन्न स्थानों पर सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विद्यालय परिसर में दीवारों पर दिशा निर्देशक पोस्टर लगाए गए हैं.

स्कूल के नलों, बाथरूम व शौचालयों में साबुन और हैंडवॉश की व्यवस्था की गई है. समिति ने सभी सुविधाओं को देखते हुए यह फैसला लिया है कि 9 नवंबर से नियमित रूप से स्कूल को खोल दिया जाएगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके. समिति ने अध्यापकों और ‌अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना के खतरे में बहुत अधिक सतर्क रहें और बच्चों को भी इस बारे में गंभीरता से समझाएं, ताकि संक्रमण से बचाव हो.

बैठक में प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा, एसएमसी सदस्य संजय ठाकुर, विजय ठाकुर, रमजान शेख, मुरारी लाल तथा विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहे. बता दें कि पिछले दिनों इस स्कूल में एक साथ 11 स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके चलते स्कूल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल के बाद अब विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार : होशियार सिंह

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच HRTC को राहत, सरकार ने जारी किए 5 करोड़ रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.