ETV Bharat / city

भांबला हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी रहेंगे इतने दिन रिमांड पर

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 8:25 PM IST

सरकाघाट के भांबला हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी पृथ्वी पाल को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पहले गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन का रिमांड मिला.

भांबला हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
भांबला हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

मंडी: उपमंडल सरकाघाट के भांबला चौक में बीते शुक्रवार को हुए हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.आरोपी संजीव कुमार एचआरटीसी चालक और संसार चंद कुमार डिपो संचालक को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने पुलिस को पांच दिन के रिमांड दिया. वहीं, तीसरे आरोपी पृथ्वी पाल को सोमवार को गिरफ्तार कियाा. पकड़ा गया तीसरा आरोपी सुलपर बही में अपने ससुराल में ही रहकर केबल नेटवर्क का काम करता है. पहले पकड़े गए दोनों आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड मिला.

डीएसपी सरकाघाट तिलक राज ने बताया कि रविवार को पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 24 सितंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है. वहीं ,तीसरे आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि 17 सितंबर की रात को भांबला में तीन लोगों ने मिलकर, रवि कुमार की बेरहमी से पिटाई कर डाली थी, जिससे उपचार के दौरान रवि कुमार की मौत हो गई, मृतक ने मरने से पहले पुलिस को दिए बयान में 3 लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए थे.

मंडी: उपमंडल सरकाघाट के भांबला चौक में बीते शुक्रवार को हुए हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.आरोपी संजीव कुमार एचआरटीसी चालक और संसार चंद कुमार डिपो संचालक को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने पुलिस को पांच दिन के रिमांड दिया. वहीं, तीसरे आरोपी पृथ्वी पाल को सोमवार को गिरफ्तार कियाा. पकड़ा गया तीसरा आरोपी सुलपर बही में अपने ससुराल में ही रहकर केबल नेटवर्क का काम करता है. पहले पकड़े गए दोनों आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड मिला.

डीएसपी सरकाघाट तिलक राज ने बताया कि रविवार को पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 24 सितंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है. वहीं ,तीसरे आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि 17 सितंबर की रात को भांबला में तीन लोगों ने मिलकर, रवि कुमार की बेरहमी से पिटाई कर डाली थी, जिससे उपचार के दौरान रवि कुमार की मौत हो गई, मृतक ने मरने से पहले पुलिस को दिए बयान में 3 लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें : लिटल रेबल एडवेंचर संस्था ने 11 हजार भेड़-बकरियों को सुरक्षित निकाला, डीसी कुल्लू ने की प्रशंसा

ये भी पढ़ें :SHIMLA: सोनिया गांधी और प्रियंका ने उठाया मौसम का लुत्फ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.