सुंदरनगर: कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन और बीबीएमबी फायर टीम ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में सेनिटाइजेशन का कार्य आरंभ कर दिया है. शहर को सोडियम हाइपो क्लोराइड से सेनिटाइज किया गया
एसडीएम राहुल चौहान और अग्निशमन विभाग ने फायर ब्रिगेड सहित सुंदरनगर शहर में सेनिटाइजर से छिड़काव किया. विभाग ने क्षेत्र के महामाया मंदिर होते हुए ललित चौक, पुंघ, पेट्रोल पंप, रेस्ट हाउस चौक, सिनेमा चौक, भोजपुर बाजार होते हुए एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली और बीबीएमबी कॉलोनी में दवाई का छिड़काव करवाया.
एसडीएम राहुल चौहान ने कहा कि फायर फाइटरों के माध्यम से शहर को सेनिटाइज किया गया है. सेनिटाइजेशन का कार्य आगे भी जारी रहेगा. लोग बेवजह घर से बार न निकलें. एसडीएम ने बताया कि शहर के अंदरूनी हिस्सों को नगर परिषद कर्मियों की मदद से सेनिटाइज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में अब कर्फ्यू ढील में बुक स्टोर्स भी खुलेंगे, छात्र हित में जिला प्रशासन ने लिया अहम निर्णय