मंडीः स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मंडी मेला-2021 के उपलक्ष्य पर ऐतिहासिक सेरी मंच पर रविवार को रन फॉर मंडी मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यातायात जागरुकता, नशा निवारण व तम्बाकू निषेध विषय पर प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई. डीआईजी सेंट्रल जोन मंडी मधुसूदन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.
हाफ मैराथन में पुरुषों के लिए 21 किलोमीटर की दौड़ और महिला वर्ग के लिए 11 किलोमीटर की दौड़ रखी गई थी. इस दौरान फन दौड़ का भी आयोजन किया गया. जिसमें 10 से 16, 16 से 35 व 35 से 60 , 60 से ऊपर आयु वर्ग के लिए 3 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया.
मैराथन का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना
डीआईजी सेंट्रल जोन मंडी मधुसूदन शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि महोत्सव से पहले सेरी मंच पर खेलकूद कमेटी द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन करवाया गया. उन्होंने कहा कि मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों में उनकी रुचि को बढ़ाना था, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
ये भी पढ़ें- बजट भाषण में सीएम ने चलाए शायराना तीर...जो विपक्ष के दिल को रहे थे चीर
उन्होंने कहा की प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए नामधारी गुरुद्वारा मंडी व सीएल मेहरा एंड सन्ज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सभी प्रतिभागियों के लिए रिफ्रेशमेंट व अन्य प्रबंध कर पुलिस प्रशासन का सहयोग किया.
प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
मुख्य अतिथि डीआईजी सेंट्रल जोन मंडी मधुसूदन शर्मा ने विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर व अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जोनल अस्पताल मंडी डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य की जांच की. इस मौके पर डीएसपी सदर करण गुलेरिया सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ंः- हिमाचल बजट 2021: सीएम ने 50,192 करोड़ का बजट किया पेश