मंडी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना 96वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर मंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रमेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि प्रांत संचालक वीर सिंह रांगड़ा व मंडी जिला संघचालक पवन विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व शस्त्र पूजन के साथ की गई. इसके उपरांत ध्वजारोहण किया गया.
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रांत संचालक वीर सिंह रांगड़ा ने कहा कि भारतवर्ष को एकजुट करने के लिए आरएसएस की स्थापना 27 सितंबर 1925 को नागपुर के मोहितेवाड़ा नामक स्थान पर डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार(Dr. Keshav Baliram Hedgewar) ने की थी. उन्होंने संघ के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया. उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
वीर सिंह रांगड़ा ने कहा कि शुरुआती दौर में संघ के साथ कम संख्या में स्वयंसेवक जुड़े थे, लेकिन वर्तमान समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन बनकर उभरा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़कर करोड़ों स्वयंसेवक भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कार्य कर रहे हैं. बता दें कि इस अवसर पर लगभग 100 स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इसके उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा शहर में पथ संचलन भी किया गया.
ये भी पढ़ें : Kullu Dussehra: भगवान रघुनाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा से होगा दशहरा पर्व का आगाज