सरकाघाट/मंडी: नगर परिषद सरकाघाट के वार्ड नंबर दो और वार्ड नंबर तीन के सालों पुराने रास्ते और सड़कें अब चकाचक होने वाले हैं. नगर परिषद ने बुधवार से इन दोनों वार्डों के ऐसे रास्तों का काम शुरू कर दिया है.
नगर परिषद सरकाघाट के अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ ने दोनों वार्डों में लगभग 30 लाख की लागत से चकाचक होने वाले इन रास्तों और सड़कों ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन वार्डों के ये रास्ते अब दोबारा बेहतर ढंग से बनाए जाएंगे, ताकि इन वार्डों में लोगों को दिक्कतें न हो.
उन्होंने कहा कि इन वार्डों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इसके बाद अध्यक्ष की ओर से मुख्यमंत्री शहरी आजीविका रोजगार गारंटी योजना के तहत हो रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई.
संदीप वशिष्ठ ने विभिन्न स्थानों पर जाकर इन कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिए. इस मौके पर इनके साथ पार्षद बृजलाल, कार्यकारी अधिकारी प्रकाश ठाकुर, ठेकेदार विजय, सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.
बता दें कि नगर परिषद सरकाघाट के सभी वार्डों में विकास कार्य ने तेजी पकड़ ली है. वार्डों में कई तरह के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. अब तक कई रास्ते और सड़कें पक्के भी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः बिलासपुर: हिमाचल के पर्यटन को पंख लगाएगी ई-हाइड्रोफॉयल मशीनरी