मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली (National Highway-21 Chandigarh-Manali in Sundernagar) पर बुधवार देर रात रोड-रेज का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में हरियाणा से मनाली घूमने आए युवाओं द्वारा सरेआम एचआरटीसी की वॉल्वो बस हिमधारा के चालक व परिचालक के साथ बदसलूकी और जान से मारने की धमकी दी गई है. युवकों द्वारा सवारियों से भरी बस की चाबी निकालने के बाद चालक के साथ हाथापाई और सरेआम कट्टे से जान से मारने की धमकियां दी गई.
मामले में पुलिस थाना के जांच अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी युवकों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा सभी युवकों को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल नियमानुसार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाया गया है. वहीं, इस घटना के कारण बस में बैठी सवारियां 3 घंटों तक परेशान होती रही, जिन्हें उनके गंतव्य के लिए पुलिस द्वारा भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात मंडी जिला के सुंदरनगर में कुल्लू डिपो की एचआरटीसी की हिमधारा वॉल्वो बस नंबर एचपी-66-9829 मनाली से दिल्ली के लिए सवारियां लेकर जा रही थी. इसी दौरान जब बस नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर पहुंची तो पीछे से आ रही गाड़ी नंबर एचआर-36-एक्स-0043 ने मौके पर जगह न होने के बावजूद भी बस से ओवरटेक करने की कोशिश की. इसके बाद उक्त हरियाणा नंबर गाड़ी ने गलत दिशा में जाकर बस से ओवरटेक करते हुए हल्की रगड़ लग गई. इस पर गाड़ी में बैठे हरियाणा के रिवाड़ी क्षेत्र के रहने वाले 5 युवक तैश में आ गए और निगम की बस को जबरन रेस्ट हाउस चौक पर फिल्मी अंदाज में रोक दिया गया.
कुछ युवकों ने मौके पर बस की चाबी को निकाल लिया और हाथापाई करते हुए सरेआम कट्टे से मारने की धमकी (road rage case in sundernagar ) भी दी. वहीं, इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी युवकों को पुलिस थाना सुंदरनगर ले जाया गया. जहां पुलिस द्वारा युवकों का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में नियमानुसार मेडिकल करवाया गया है.
मामले में बताया जा रहा है कि हरियाणा के रेवाड़ी से युवक मंगलवार सुबह ही मनाली घूमने आए थे और बुधवार को वापस घर लौट रहे थे. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar on road rage case) ने कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत एचआरटीसी वोल्वो बस के साथ हरियाणा के युवकों द्वारा हाथापाई और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले में नियमानुसार पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.