ETV Bharat / city

सुंदरनगर में जीप और बुलेट में भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर मौत - जीप और बुलेट में भिड़ंत

जिला मंडी के सुंदरनगर के चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे 21 पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया (Road Accident in Sundernagar) है. हादसे में एक जीप और बुलेट सवार की जबरदस्त टक्कर हो (Jeep and Bullet collided in Sundernagar) गई. जिससे दो परिवारों के इकलौते चिरागों की मौत हो गई .

Jeep and Bullet collided in Sundernagar
सुंदरनगर में जीप और बुलेट की टक्कर
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 10:29 AM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामले में जिला मंडी के सुंदरनगर के चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे 21 पर धनोटू गैस एजेंसी के पास हादसा हुआ (Road Accident in Sundernagar).हादसे में एक जीप और बुलेट सवार की जबरदस्त टक्कर हो गई ,जिससे बुलेट पर सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो (Jeep and Bullet collided in Sundernagar) गई. हादसा इतना भयानक था कि जीप और बुलेट के परखच्चे उड़ गए.

दो युवकों की दर्दनाक मौत: वहीं, सूचना मिलते ही धनोटू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया (Road Accident in Himachal) है. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों के हवाले किया जाएगा. वहीं, दोनों मृतकों की पहचान 23 वर्षीय साहिल धीमान निवासी बीबीएमबी कॉलोनी व 23 वर्षीय जतिन शर्मा निवासी हंडेटी सुंदरनगर के रूप में हुई (2 died in sundernagar accident) है.

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़: बताया जा रहा है कि दोनों मृतक युवक परिवार के इकलौते चिराग थे. वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट गया है. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी घनोटू प्रभारी बोध राज ने बताया कि जीप और बुलेट की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई (Accident on Chandigarh Manali NH 21) है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Accident in karsog: अचानक पिकअप गाड़ी के ब्रेक फेल, खड़ी कार से टकराई

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामले में जिला मंडी के सुंदरनगर के चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे 21 पर धनोटू गैस एजेंसी के पास हादसा हुआ (Road Accident in Sundernagar).हादसे में एक जीप और बुलेट सवार की जबरदस्त टक्कर हो गई ,जिससे बुलेट पर सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो (Jeep and Bullet collided in Sundernagar) गई. हादसा इतना भयानक था कि जीप और बुलेट के परखच्चे उड़ गए.

दो युवकों की दर्दनाक मौत: वहीं, सूचना मिलते ही धनोटू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया (Road Accident in Himachal) है. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों के हवाले किया जाएगा. वहीं, दोनों मृतकों की पहचान 23 वर्षीय साहिल धीमान निवासी बीबीएमबी कॉलोनी व 23 वर्षीय जतिन शर्मा निवासी हंडेटी सुंदरनगर के रूप में हुई (2 died in sundernagar accident) है.

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़: बताया जा रहा है कि दोनों मृतक युवक परिवार के इकलौते चिराग थे. वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट गया है. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी घनोटू प्रभारी बोध राज ने बताया कि जीप और बुलेट की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई (Accident on Chandigarh Manali NH 21) है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Accident in karsog: अचानक पिकअप गाड़ी के ब्रेक फेल, खड़ी कार से टकराई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.