मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे के किनारे बिंद्रावणी डंपिंग साइट पर नगर परिषद नेरचौक का एक ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है.
बताया जा रहा है कि नगर परिषद नेरचौक का एक टैक्टर बिंद्रावणी में कूड़ा डंप करने आया था. अचानक चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया. ट्रैक्टर लुढ़क कर चंडीगढ़-मनाली एनएच पर आ गिरा. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दोनों लोग बुरी तरह से चटिल हो गए. घायलों को एंबुलेस के आने से पहले ही लोगों ने निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचा दिया. घायलों की पहचान रामदीन 30 साल और सतीश 42 साल के रूप में हुई है. दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना की पुष्टि सदर पुलिस थाना के एसएचओ विनोद ठाकुर ने की है.