सरकाघाट/मंडी: जिले की खुडला पंचायत के साथ लगते कौहणी में गुरुवार को सुबह 26 प्रवासी मजदूरों से भरी एक ट्राला जीप पलट गई. इस हादसे में वाहन सवार सभी मजदूर घायल हो गए हैं. इनमें 18 पुरुष और 4 महिलाएं और तीन-चार छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग बलद्वाड़ा से नैना देवी के लिए स्लैब डालने जा रहे थे. हादसा इतना भयंकर था कि सभी मजदूर उछल कर सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को बिलासपुर के लिए रेफर किया गया है.
कौहणी में सड़क हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची, लेकिन इससे पहले स्थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को उठाया गया और सामुदायिक केंद्र बलद्वाड़ा तक पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग नैनादेवी के लिए स्लैब डालने जा रहे थे, लेकिन अधिक स्पीड के कारण यह ट्राला कौहणी के पास पलट गया और सभी मजदूर गिरकर जख्मी हो गए. हादसे के बाद बलद्वाड़ा सामुदायिक केंद्र के बाहर मजदूरों के परिजनों में चीखों पुकार मच गई.
मजदूर नैनादेवी स्लैब डालने जा रहे थे
बताया जा रहा है कि इन मजदूरों के साथ तीन से चार बच्चे भी थे. हादसे का प्रारंभिक कारण चालक की ओवर स्पीड बताई जा रही है, जिसके चलते वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हुआ. हादसे में कई मजदूरों के सिर, पीठ, हाथ, बाजू, चेहरे पर गंभीर चोटे आई हैं, क्योंकि इन मजदूरों के पास बहुत से औजार थे, जिनसे भी इन मजदूरों को अधिक चोटें आई हैं.
हादसा में सभी मजदूर घायल
इस हादसे में 6 से महिलाएं भी थी, जिन्होंने बच्चे भी उठाए हुए थे, हालांकि बच्चों को कम चोटे आई हैं, लेकिन बच्चों का बचाव करते हुए कुछ महिलाओं को बहुत अधिक चोटिल हो गई हैं. इस घटना की पुष्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है, उन्होंने कहा कि माल वाहक में मजदूरों को ले जाना बहुत बड़ा जुर्म है, इसलिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.