ETV Bharat / city

मंडीः 85 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम की कोरोना से मौत, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ली अंतिम सांस

बल्ह दरव्यास गांव के रहने वाले 85 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. कैप्टन का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में उपचार चल रहा था.

85 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम
85 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम
author img

By

Published : May 29, 2021, 3:11 PM IST

मंडी: उपमंडल के बल्ह दरव्यास गांव के रहने वाले 85 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. कैप्टन का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में उपचार चल रहा था.

जानकारी के अनुसार कैप्टन फेहु राम 19 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 23 मई को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक शिफ्ट किया गया. जहां पर वे उपचाराधीन थे.

कैप्टन फेहु राम ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में भी लिया था भाग

सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम का जन्म 26 नवंबर 1935 को बल्ह के दरव्यास गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी नौकरी के समय में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की थी. मृतक ने भारत-पाकिस्तान युद्ध और भारत-चीन युद्ध में भी भाग लिया था.

कैप्टन 1990 में हुए सेवानिवृत्त

कैप्टन फेहु राम 1979 में सूबेदार मेजर बने और 1989 में कैप्टन बने. 1990 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. इसके साथ कैप्टन फेहु राम बहुत ही दानी व सज्जन भी थे. उन्होंने हाल ही में स्कूल के लिए जमीन दान की थी. कैप्टन हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए खड़े रहते थे. कैप्टन फेहु राम की मौत पर जिला में शौक की लहर है.

ये भी पढ़ें: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से लेकर स्पूत्निक-वी, जानिए क्यों दुनिया में चर्चित हुआ हिमाचल का बीबीएन एरिया

मंडी: उपमंडल के बल्ह दरव्यास गांव के रहने वाले 85 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. कैप्टन का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में उपचार चल रहा था.

जानकारी के अनुसार कैप्टन फेहु राम 19 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 23 मई को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक शिफ्ट किया गया. जहां पर वे उपचाराधीन थे.

कैप्टन फेहु राम ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में भी लिया था भाग

सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम का जन्म 26 नवंबर 1935 को बल्ह के दरव्यास गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी नौकरी के समय में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की थी. मृतक ने भारत-पाकिस्तान युद्ध और भारत-चीन युद्ध में भी भाग लिया था.

कैप्टन 1990 में हुए सेवानिवृत्त

कैप्टन फेहु राम 1979 में सूबेदार मेजर बने और 1989 में कैप्टन बने. 1990 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. इसके साथ कैप्टन फेहु राम बहुत ही दानी व सज्जन भी थे. उन्होंने हाल ही में स्कूल के लिए जमीन दान की थी. कैप्टन हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए खड़े रहते थे. कैप्टन फेहु राम की मौत पर जिला में शौक की लहर है.

ये भी पढ़ें: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से लेकर स्पूत्निक-वी, जानिए क्यों दुनिया में चर्चित हुआ हिमाचल का बीबीएन एरिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.