ETV Bharat / city

बारिश और बर्फबारी के बाद सेब बगीचों की प्रूनिंग शुरु, बागवानों को अच्छी फसल की उम्मीद - मंडी में सेब बगीचों की प्रूनिंग शुरु

बर्फबारी से सेब बागवान खुश नजर आ रहे हैं. सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स शुरू हो गए हैं. बर्फबारी और बारिश का दौर थमने के बाद नाचन और सराजघाटी में बागवानों ने सेब बागीचों में प्रूनिंग शुरू कर दी है.

pruning of apple orchard starts in mandi
बारिश और बर्फबारी के बाद सेब बगीचों की प्रूनिंग शुरु
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Feb 4, 2020, 10:53 AM IST

मंडी: प्रदेश में इस बार अच्छी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से सेब बागवान खुश नजर आ रहे हैं. सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स शुरू हो गए हैं. बर्फबारी और बारिश का दौर थमने के बाद नाचन और सराजघाटी में बागवानों ने सेब बागीचों में प्रूनिंग शुरू कर दी है. बागवानों ने पौधों की कांट छांट के साथ बागीचों में गोबर खाद डालने का काम शुरू कर दिया है.

जंजैहली, बगस्याड, थुनाग, थाची, पंजाई, सलाहर, जहल, सरोआ, कुटाहची, बाढु, शकोहर, थमाड़ी, घीड़ी, रोहांडा, चरखडी, झुंगी, चुराग और करसोग समेत अनेक क्षेत्रों में सेब बगीचों में प्रूनिंग का काम शुरू हो गया है. सेब बागवानों ने बताया कि उन्होंने सेब बगीचों में प्रूनिंग शुरू कर दी है.

वीडियो

बागवानों की माने तो इस बार अच्छी बर्फबारी होने से बम्पर फ्लावरिंग और बम्पर फसल की उम्मीद जग गई है. वहीं, बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज ने कहा है कि फरवरी माह तक बागवान पौधों की कांट छांट निपटा लें.

ये भी पढ़ें: आज की बड़े खबरें

मंडी: प्रदेश में इस बार अच्छी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से सेब बागवान खुश नजर आ रहे हैं. सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स शुरू हो गए हैं. बर्फबारी और बारिश का दौर थमने के बाद नाचन और सराजघाटी में बागवानों ने सेब बागीचों में प्रूनिंग शुरू कर दी है. बागवानों ने पौधों की कांट छांट के साथ बागीचों में गोबर खाद डालने का काम शुरू कर दिया है.

जंजैहली, बगस्याड, थुनाग, थाची, पंजाई, सलाहर, जहल, सरोआ, कुटाहची, बाढु, शकोहर, थमाड़ी, घीड़ी, रोहांडा, चरखडी, झुंगी, चुराग और करसोग समेत अनेक क्षेत्रों में सेब बगीचों में प्रूनिंग का काम शुरू हो गया है. सेब बागवानों ने बताया कि उन्होंने सेब बगीचों में प्रूनिंग शुरू कर दी है.

वीडियो

बागवानों की माने तो इस बार अच्छी बर्फबारी होने से बम्पर फ्लावरिंग और बम्पर फसल की उम्मीद जग गई है. वहीं, बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज ने कहा है कि फरवरी माह तक बागवान पौधों की कांट छांट निपटा लें.

ये भी पढ़ें: आज की बड़े खबरें

Intro:मंडी। पर्याप्त बारिश और बर्फ़बारी होने के बाद नाचन और सराजघाटी में बागवानों ने मौसम खुलते ही सेब बागीचों में प्रूनिंग शुरू कर दी है। इस बार बर्फ़बारी और बारिश से किसान बागवान गदगद हो उठे हैं। सब बागीचों में चिलिंग आवर्स शुरू हो गए है। बागवानों ने पौधों की कांट छांट के साथ बागीचों में गोबर खाद डालने का काम शुरू कर दिया है।
Body:मंडी ज़िला में जंजैहली, बगस्याड, थुनाग, थाची, पंजाई, सलाहर, जहल, सरोआ, कुटाहची, बाढु, शकोहर, थमाड़ी, घीड़ी, रोहांडा, चरखडी, झुंगी, चुराग और करसोग समेत अनेक क्षेत्रों में सेब बागीचों में प्रूनिंग का काम शुरू हो गया है। सेब बागवानों दीनानाथ, लुदर, परमा, हेम सिंह, यशवंत, देवीराम, दीवान चंद और लाभ सिंह ने बताया कि उन्होंने सेब बागीचों में प्रूनिंग शुरू कर दी है। बागवानों की माने तो इस बार अच्छी बर्फ़बारी होने से बम्पर फ्लावरिंग और बम्पर फसल की उम्मीद जग गई है। बागवानी विषयवाद विशेषज्ञ चिंत राम ठाकुर ने बागवानों से सिफारिश की है कि समय पौधों की कांट छांट करें। वहीं, बागवानी विशेषज्ञ डॉ एसपी भारद्वाज ने कहा है कि फरवरी माह तक बागवान पौधों की कांट छांट निपटा लें।


बाइट : बागवानConclusion:
Last Updated : Feb 4, 2020, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.