मंडी: प्रदेश में इस बार अच्छी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से सेब बागवान खुश नजर आ रहे हैं. सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स शुरू हो गए हैं. बर्फबारी और बारिश का दौर थमने के बाद नाचन और सराजघाटी में बागवानों ने सेब बागीचों में प्रूनिंग शुरू कर दी है. बागवानों ने पौधों की कांट छांट के साथ बागीचों में गोबर खाद डालने का काम शुरू कर दिया है.
जंजैहली, बगस्याड, थुनाग, थाची, पंजाई, सलाहर, जहल, सरोआ, कुटाहची, बाढु, शकोहर, थमाड़ी, घीड़ी, रोहांडा, चरखडी, झुंगी, चुराग और करसोग समेत अनेक क्षेत्रों में सेब बगीचों में प्रूनिंग का काम शुरू हो गया है. सेब बागवानों ने बताया कि उन्होंने सेब बगीचों में प्रूनिंग शुरू कर दी है.
बागवानों की माने तो इस बार अच्छी बर्फबारी होने से बम्पर फ्लावरिंग और बम्पर फसल की उम्मीद जग गई है. वहीं, बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज ने कहा है कि फरवरी माह तक बागवान पौधों की कांट छांट निपटा लें.
ये भी पढ़ें: आज की बड़े खबरें