मंडीः अटल रोहतांग टनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उद्घाटन किया. वहीं, अब रोहतांग टनल को लेकर प्रदेश में राजनीति भी गरमाने लगी है. मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि अटल टनल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी व पूर्व मंत्री पंडित सुखराम और कांग्रेस पार्टी का प्रोजेक्ट था. इस प्रोजेक्ट को मोदी सरकार के समय में पूरा किया गया.
कांग्रेस प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पता नहीं जब मोदी कंदराओ में योगा करते थे, जब यह सपना स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देखा था और पंडित सुखराम उस समय केंद्रीय मंत्री थे, तो उन्होंने टनल के निर्माण को लेकर सर्वे करवाया था. उन्होंने कहा कि उसके बाद स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे प्लानिंग में डाला था.
उन्होंने कहा कि 2004 में केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय टनल के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया गया छा. किमटा ने कहा कि इसके बाद ही इस टनल के निर्माण की आधारशिला रखी गई और बीआरओ ने इस कार्य को शुरू किया. किमटा ने कहा कि अटल रोहतांग टनल के निर्माण को लेकर 20-25 सालों का संघर्ष रहा है और यह सुरंग मोदी सरकार के 7 वर्षों के कार्यकाल में बनकर तैयार नहीं हुई है.
वहीं, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता से झूठ पर झूठ बोल रही है और पिछले कल कोरोना संक्रमण महामारी के आंकड़े छुपाने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री को घेरा है. रजनीश किमटा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बारे में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही चेताया था और उस समय नरेंद्र मोदी ने उनकी बात को नहीं माना.
उन्होंने कहा कि यदि उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की बात को राजनीति दृष्टि से ना देखते हुए मान लिया होता तो आज देश में कोरोना संक्रमण के इतने मामले नहीं होते.