मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि विकास कार्य को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधने वाली कांग्रेस पहले अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों पर नजर डालें. भाजपा सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस की अपेक्षा दुगनी रफ्तार से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. मंडी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा संतुलित विकास को लेकर लगाए गए आरोपों को भी सिरे से नकारते हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने वाले हैं और इन 4 वर्षों में 2 वर्ष कोरोना काल की भेंट चढ़ गए, बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और पिछले सरकारों में रहे मुख्यमंत्री 5 सालों में भी पूरे हलकों का दौरा नहीं कर पाते थे.
सीएम ने कहा कि पिछली सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में 1792 वाहन चलने योग्य सड़क बनाई गई थी जबकि प्रदेश सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में 3108 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है. वहीं, पिछली सरकार के कार्यकाल में 3940 किलोमीटर टारिंग की गई थी, जबकि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में 6096 किलोमीटर टारिंग की गई है.
वहीं, सदर भाजपा विधायक अनिल शर्मा के द्वारा उपचुनाव में प्रचार प्रसार न करने के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और उन्होंने अनिल शर्मा से भेंट की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सदर विधायक को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा, लेकिन मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल करना अभी संभव नहीं है. सीएम ने कहा कि भाजपा सदर विधायक अनिल शर्मा के अंतिम फैसले का इंतजार कर रही है.
वहीं, जुब्बल कोटखाई में भाजपा के बिखराव पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चेतन बरागटा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं, बेहतर होता यदि वे पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार का हिस्सा बनते. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश महामंत्री राकेश जमवाल व जिला भाजपा मंडल अध्यक्ष रणवीर ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ किसानों का आज 'रेल रोको' आंदोलन