मंडी: द्रंग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस 2 किलो चरस के साथ पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान दीपक कुमार निवासी अमृतसर पंजाब व राकेश कुमार निवासी जालंधर पंजाब के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार द्रंग पुलिस की टीम द्रंग में सोमवार दोपहर को रूटीन ट्रैफिक चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान चेकिंग के लिए एक निजी बस को रोका गया. बस सवार में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया. शक के आधार पर जब पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास को दो किलो चरस मिला.
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि बस में उसका सहयोगी भी है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी पधर मदनकांत ने मामले की पुष्टि की है. आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राज्य योजना बोर्ड ने वर्ष 2020-21 के लिए 7900 करोड़ की वार्षिक योजना को दी स्वीकृती