ETV Bharat / city

Charas Recovered in Karsog: करसोग में नाके के दौरान 1.26 KG चरस बरामद, पुलिस हिरासत में आरोपी

मंडी जिले में पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान (Charas smuggler arrested in karsog) लगातार जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को करसोग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 1.26 किलोग्राम चरस के साथ 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

Charas smuggler arrested in karsog
करसोग में नाके के दौरान 1.26 KG चरस बरामद
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:10 PM IST

करसोग: मंडी जिले के करसोग में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल एंड फील्ड यूनिट पुलिस की टीम के हाथ चरस की बड़ी खेप (Charas smuggler arrested in karsog) लगी है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर बाद स्टेट नारकोटिक क्राइम कंट्रोल एंड फील्ड यूनिट पुलिस की टीम ने इंस्पेक्टर इंद्र सिंह के नेतृत्व में और करसोग पुलिस ने मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर बखरौट में शिमला करसोग सड़क पर नाका लगाया था. इस दौरान करसोग से शिमला की ओर जा रही एक कार HP30-5653 नाके के समीप पहुंची तो गाड़ी में सवार दो व्यक्ति पुलिस को सामने देखकर घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे.

हालांकि पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया. इस दौरान जब तलाशी ली गई तो गाड़ी से 1 किलो 26 ग्राम चरस बरामद (Police recovered charas in Karsog ) की गई. पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान कर ली है. इसमें एक व्यक्ति की पहचान नेत्र सिंह निवासी करसोग के रूप में हुई है, जबकि एक नाबालिग है.

पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामले की पुष्टि डीएसपी गीतांजली ठाकुर (DSP Geetanjali Thakur on Charas Smuggling) ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: बल्ह पुलिस ने कार सवार दो युवकों से 5.48 ग्राम चिट्टा (Heroin) किया बरामद, जांच में जुटी पुलिस

करसोग: मंडी जिले के करसोग में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल एंड फील्ड यूनिट पुलिस की टीम के हाथ चरस की बड़ी खेप (Charas smuggler arrested in karsog) लगी है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर बाद स्टेट नारकोटिक क्राइम कंट्रोल एंड फील्ड यूनिट पुलिस की टीम ने इंस्पेक्टर इंद्र सिंह के नेतृत्व में और करसोग पुलिस ने मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर बखरौट में शिमला करसोग सड़क पर नाका लगाया था. इस दौरान करसोग से शिमला की ओर जा रही एक कार HP30-5653 नाके के समीप पहुंची तो गाड़ी में सवार दो व्यक्ति पुलिस को सामने देखकर घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे.

हालांकि पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया. इस दौरान जब तलाशी ली गई तो गाड़ी से 1 किलो 26 ग्राम चरस बरामद (Police recovered charas in Karsog ) की गई. पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान कर ली है. इसमें एक व्यक्ति की पहचान नेत्र सिंह निवासी करसोग के रूप में हुई है, जबकि एक नाबालिग है.

पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामले की पुष्टि डीएसपी गीतांजली ठाकुर (DSP Geetanjali Thakur on Charas Smuggling) ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: बल्ह पुलिस ने कार सवार दो युवकों से 5.48 ग्राम चिट्टा (Heroin) किया बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.