ETV Bharat / city

मंडी में ट्रक चालकों ने पुलिस पर चालान के नाम पर प्रताड़ित करने के लगाए आरोप, की ये मांग

मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी में पुलिस की मनमानी से ट्रक चालक परेशान (police harassing Truck drivers in mandi) हैं. दरअसल ट्रक चालकों द्वारा मंडी शहर के बाईपास पर ट्रक अनलोड़ करने का प्रावधान जिला प्रशासन द्वारा किया गया है, लेकिन फिर भी चालकों का आरोप है कि पुलिस आती है और इस दायरे में खड़े ट्रकों के नो पार्किंग के चालान काटकर चली जाती है, जिससे वे बेहद परेशान है. पढ़ें पूरी खबर...

police harassing Truck drivers in mandi
मंडी में ट्रक चालकों ने पुलिस पर चालान के नाम पर प्रताड़ित करने के लगाए आरोप
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 2:47 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी में पुलिस की मनमानी से ट्रक चालक परेशान (police harassing Truck drivers in mandi) हैं. दरअसल ट्रक चालकों द्वारा मंडी शहर के बाईपास पर ट्रक अनलोड़ करने का प्रावधान जिला प्रशासन द्वारा किया गया है, लेकिन फिर भी चालकों का आरोप है कि पुलिस आती है और इस दायरे में खड़े ट्रकों के नो पार्किंग के चालान काटकर चली जाती है, जिससे वे बेहद परेशान है. ट्रक चालकों का कहना है कि बाईपास पर लोड़ ट्रकों को खड़ा करने और उन्हें अनलोड़ करने का प्रावधान रखा है. ट्रक चालकों का आरोप है कि चिन्हित स्थान पर भी पुलिस धौंस दिखाकर जबरन चालान काट रही है.

पुलिस से प्रताड़ित ट्रक चालकों ने मीडिया के माध्यम से इस मामले को उठाने का प्रयास किया है. ट्रक चालक तेज सिंह और अनिल कुमार ने बताया कि बाईपास के पास उन्हें प्रशासन ने ही ट्रक खड़े करने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया है. इसके साथ ही ऑटो और टैक्सी वालों को भी पास में ही स्थान दिया गया (truck drivers challan cut in mandi) है. पुलिस जब भी आती है तो सिर्फ ट्रक चालकों के चालान काटकर चली जाती है, लेकिन ऑटो और टैक्सी वालों को कभी कुछ नहीं कहती. चालकों का कहना है कि जब प्रशासन ने स्थान चिन्हित किया हैं तो फिर पुलिस धौंस दिखाकर चालान क्यों काट रही है.

वीडियो.

ऐसे में चालकों ने पुलिस व जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि पुलिस की प्रताड़ना को बंद किया (Mandi Truck Drivers) जाए, क्योंकि जितने के चालान पुलिस काट रही है, उतनी तो आमदनी भी नहीं हो पा रही है. वहीं जब इस बारे में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला उनके ध्यान में आया है. लिखित में अभी तक किसी भी ट्रक चालक या यूनियन की तरफ से शिकायत नहीं मिली है. फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जाएगी और यदि किसी को बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा होगा तो उसपर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला में नहीं थम रहा चोरी की वारदातों का सिलसिला, हिमुडा के फ्लैट से गहनों की चोरी

मंडी: मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी में पुलिस की मनमानी से ट्रक चालक परेशान (police harassing Truck drivers in mandi) हैं. दरअसल ट्रक चालकों द्वारा मंडी शहर के बाईपास पर ट्रक अनलोड़ करने का प्रावधान जिला प्रशासन द्वारा किया गया है, लेकिन फिर भी चालकों का आरोप है कि पुलिस आती है और इस दायरे में खड़े ट्रकों के नो पार्किंग के चालान काटकर चली जाती है, जिससे वे बेहद परेशान है. ट्रक चालकों का कहना है कि बाईपास पर लोड़ ट्रकों को खड़ा करने और उन्हें अनलोड़ करने का प्रावधान रखा है. ट्रक चालकों का आरोप है कि चिन्हित स्थान पर भी पुलिस धौंस दिखाकर जबरन चालान काट रही है.

पुलिस से प्रताड़ित ट्रक चालकों ने मीडिया के माध्यम से इस मामले को उठाने का प्रयास किया है. ट्रक चालक तेज सिंह और अनिल कुमार ने बताया कि बाईपास के पास उन्हें प्रशासन ने ही ट्रक खड़े करने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया है. इसके साथ ही ऑटो और टैक्सी वालों को भी पास में ही स्थान दिया गया (truck drivers challan cut in mandi) है. पुलिस जब भी आती है तो सिर्फ ट्रक चालकों के चालान काटकर चली जाती है, लेकिन ऑटो और टैक्सी वालों को कभी कुछ नहीं कहती. चालकों का कहना है कि जब प्रशासन ने स्थान चिन्हित किया हैं तो फिर पुलिस धौंस दिखाकर चालान क्यों काट रही है.

वीडियो.

ऐसे में चालकों ने पुलिस व जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि पुलिस की प्रताड़ना को बंद किया (Mandi Truck Drivers) जाए, क्योंकि जितने के चालान पुलिस काट रही है, उतनी तो आमदनी भी नहीं हो पा रही है. वहीं जब इस बारे में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला उनके ध्यान में आया है. लिखित में अभी तक किसी भी ट्रक चालक या यूनियन की तरफ से शिकायत नहीं मिली है. फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जाएगी और यदि किसी को बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा होगा तो उसपर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला में नहीं थम रहा चोरी की वारदातों का सिलसिला, हिमुडा के फ्लैट से गहनों की चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.