ETV Bharat / city

मंडी में चोर गिरोह का भंडाफोड़, लाखों का चोरीशुदा सामान बरामद

मंडी जिले की बल्ह पुलिस टीम ने एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया (Thief Gang in Mandi) है. पुलिस ने थाना बल्ह में बीते माह दर्ज तीन चोरी की वारदातों में संलिप्त चोरों को धर दबोचा है. मामले में पुलिस ने आरोपियों से लाखों रुपयों का चोरीशुदा सामान भी बरामद किया है. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि बल्ह पुलिस थाना टीम द्वारा चोरी की वारदातों में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, अभी जांच जारी है.

Thief gang in mandi
मंडी में चोर गिरोह
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 3:14 PM IST

मंडी: मंडी जिले की बल्ह पुलिस टीम ने एक साथ 3 चोरी के मामलों को सुलझा कर एक बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज की है. पुलिस ने थाना बल्ह में बीते माह दर्ज तीन चोरी की वारदातों में संलिप्त चोर गिरोह का भंडाफोड़ (Thief Gang in Mandi) किया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों से लाखों रुपयों का चोरीशुदा सामान भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बीते माह पुलिस थाना बल्ह के तहत नलसर से एक लैपटॉप व एक मोबाइल चोरी की (laptop mobile Theft case in mandi) शिकायत आई थी.

दूसरे मामले में रठोहा से 8 हजार मूल्य के बड़े भोजन बनाने के बर्तनों की चोरी और तीसरे मामले में बल्ह के पाली से एक कैमरा व 5 मोबाइल फोन चोरी का मामला दर्ज किया गया था. मामले में बल्ह पुलिस (Balh police caught Thief Gang) ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए वारदातों में नामजद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की शिनाख्त योगराज (25) पुत्र हेमराज, निवासी रठोहा, डाकघर चुनाहन, तहसील बल्ह, हैप्पी (23) चौधरी, पुत्र वीर सिंह, निवासी कुम्मी तहसील बल्ह और अमित उर्फ समीर (23), पुत्र मल्कियत सिंह, निवासी कुम्मी, तहसील बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है.

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा (ASP Mandi Ashish Sharma) ने कहा कि बल्ह पुलिस थाना टीम द्वारा चोरी की वारदातों में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना में कुल 3 लाख 10 हजार रुपये मूल्यों के एक लैपटॉप, एक डिजिटल कैमरा, 8 मोबाइल फोन और बड़े भोजन बनाने के बर्तन बरामद किए गए हैं. आशीष शर्मा ने कहा कि जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: मंडी सड़क हादसा: इलाज के दौरान घायल बच्ची की शिमला में मौत

मंडी: मंडी जिले की बल्ह पुलिस टीम ने एक साथ 3 चोरी के मामलों को सुलझा कर एक बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज की है. पुलिस ने थाना बल्ह में बीते माह दर्ज तीन चोरी की वारदातों में संलिप्त चोर गिरोह का भंडाफोड़ (Thief Gang in Mandi) किया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों से लाखों रुपयों का चोरीशुदा सामान भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बीते माह पुलिस थाना बल्ह के तहत नलसर से एक लैपटॉप व एक मोबाइल चोरी की (laptop mobile Theft case in mandi) शिकायत आई थी.

दूसरे मामले में रठोहा से 8 हजार मूल्य के बड़े भोजन बनाने के बर्तनों की चोरी और तीसरे मामले में बल्ह के पाली से एक कैमरा व 5 मोबाइल फोन चोरी का मामला दर्ज किया गया था. मामले में बल्ह पुलिस (Balh police caught Thief Gang) ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए वारदातों में नामजद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की शिनाख्त योगराज (25) पुत्र हेमराज, निवासी रठोहा, डाकघर चुनाहन, तहसील बल्ह, हैप्पी (23) चौधरी, पुत्र वीर सिंह, निवासी कुम्मी तहसील बल्ह और अमित उर्फ समीर (23), पुत्र मल्कियत सिंह, निवासी कुम्मी, तहसील बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है.

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा (ASP Mandi Ashish Sharma) ने कहा कि बल्ह पुलिस थाना टीम द्वारा चोरी की वारदातों में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना में कुल 3 लाख 10 हजार रुपये मूल्यों के एक लैपटॉप, एक डिजिटल कैमरा, 8 मोबाइल फोन और बड़े भोजन बनाने के बर्तन बरामद किए गए हैं. आशीष शर्मा ने कहा कि जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: मंडी सड़क हादसा: इलाज के दौरान घायल बच्ची की शिमला में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.