सुंदरनगर: पीओ सेल टीम मंडी ने सुंदरनगर न्यायालय में विचाराधीन सड़क दुर्घटना मामले में भगौड़े चल रहे एक आरोपी राजू सिंह राणा को दिल्ली के मंगोलपुरी से हिरासत में लिया गया है. पीओ सेल ने प्लेन बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
साल 2014 में सड़क दुर्घटना का आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार आरोपी राजू सिंह राणा निवासी गांव बड़खोला नैनीताल उतराखंड पर वर्ष 2014 में आईपीसी की धारा 279, 337, 338 और मोटरव्हीकल एक्ट की धारा 185 में वाहन दुर्घटना का मामला सुंदरनगर पुलिस थाना के अंतर्गत दर्ज हुआ था. वहीं, यह मामला सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था.
दिल्ली से उद्घोषित आरोपी गिरफ्तार
वर्ष 2018 में न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था. वहीं, पीओ सेल की टीम ने आरोपी के दिल्ली के मंगोलपुरी मे मौजूद होने की सूचना मिली. पीओ सेल की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी राजू सिंह राणा को सुंदरनगर पुलिस थाना के हवाले कर दिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में आग की भेंट चढ़ा तीन मंजिला मकान, 50 लाख का नुकसान
ये भी पढ़ें- सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास