करसोग: उपमंडल की महिला मंडल ने पर्यावरण को बचाने के लिए शुक्रवार को देहरी सहित आसपास के क्षेत्रों में खाली पड़ी जगह पर पौधरोपण किया है. इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए हैं, जिसमें देवदार, प्लम और अनार के पौधे शामिल हैं.
महिला मंडल की सदस्यों ने पौधों की बाढ़ बंदी करने और अपने हाथों से रोपे गए पौधों की देखभाल करने का निर्णय लिया है, ताकि पौधों के सर्वाइवल रेट को बढ़ाया जा सके. महिला मंडल मानसून सीजन के अतिरिक्त खास अवसरों पर पिछले दो सालों से पौधरोपण कर रहा है. जिसके चलते महिलाओं ने पिछले साल करवाचौध पर सुहाग की लंबी आयु की कामना को लेकर पौधरोपण किया था और लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया था.
महिला मंडल न केवल हरियाली को बचाने के लिए काम रहा है, बल्कि ये महिलाएं अपने क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता का पाठ भी पढ़ा रही हैं. साथ ही सभी महिलाएं छुट्टी के दिन घर का कार्य निपटाने के बाद क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाती हैं और इधर-उधर बिखरे कूड़े को ठिकाने लगाती हैं. इसके अलावा महिला मंडल द्वारा प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों की समय-समय पर सफाई भी करता है, ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके.
शिवा महिला मंडल देहरी की प्रधान वनिता शर्मा ने बताया कि आज महिला मंडल ने पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसके तहत देवदार, प्लम और अनार के पौधे रोपे गए हैं. उन्होंने कहा कि धरती पर हरियाली बची रहे, इसलिए वृक्षारोपण का काम किया जा रहा है और आगे भी ये काम जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में सेब सीजन के लिए आए 69 मजदूर कोरोना संक्रमित, जिला में एक्टिव केस हुए 150