सराज/मंडी: गुरुवार को सराज क्षेत्र की दुर्गम ग्राम पंचायत बूंगजहलगाड़ में अखिल भारतीय नौजवान सभा द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया. वन महोत्सव में लगभग 4000 पौधे लगाए गए. इस दौरान रेंज ऑफिसर ज्ञान चंद ने लोगों को वनों के महत्व के बारे में बताया.
रेंज ऑफिसर ज्ञान चंद ने कहा कि पौधारोपण के बाद इसकी देखभाल और संरक्षण करना जरूरी है. इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान महेंद्र राणा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि इस पूरे वन महोत्सव में लगभग 4000 पौधे लगाए गए, जिसमें ज्यादातर देवदार के पेड़ रोपे गए हैं.
वन महोत्सव व पौधरोपण के महत्व पर बोलते हुए नौजवान सभा मंडी के अध्यक्ष महेंद्र राणा ने कहा कि वन संपदा मनुष्य की सबसे अमूल्य संपत्ति है. जंगलों से ही मनुष्य व मनुष्य का जीवन संभव है. महेंद्र राणा ने कहा कि इन जंगलों से ही हमारे हिमाचल प्रदेश की शान है.
जंगलों की वजह से न केवल ईको टूरिज्म को बल मिलेगा, बल्कि इस बहाने धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को भी पंख लगेंगे. महेंद्र राणा ने दावा किया कि नौजवान सभा व ग्राम पंचायत बूंगजहलगाड़ जंगलों को बचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी.
ये भी पढ़ें: शिमला के लोग नहीं दे रहे प्रॉपर्टी टैक्स, नगर निगम डिफॉल्टर्स के खिलाफ करेगा कार्रवाई