सरकाघाट/मंडीः सरकाघाट की भांबला पंचायत के फैसले का स्वागत सरकाघाट और प्रदेश की कई पंचायतें करने लगी है. अब सरकाघाट की चल्होग पंचायत ने भी इस निर्णय पर सहमति जताते हुए अपने वार्डों में भी नशे में धुत मिलने वाले लोगों को बीपीएल से बाहर करने का निर्णय लिया है.
जानकारी देते हुए पंचायत की प्रधान विजया कुमारी ने कहा कि वह भांबला पंचायत के फैसले का पूरा समर्थन करती हैं और अपनी पंचायत में भी इस बात को लागू करेंगी. उन्होंने कहा कि हालांकि, शराब पीना हर तरह से गलत हैं, लेकिन जब तक शराब के सेवन का असर परिवार या समाज पर न पड़े तब तक तो ठीक है, लेकिन जब शराब की आड़ में व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों से बचे और सरकारी योजनाओं का गलत प्रयोग करे तो ऐसा व्यक्ति योजना का हकदार नहीं होना चाहिए.
निर्णय को लागू करने पर पंचायत सदस्यों के साथ होगी बैठक
उन्होंने कहा कि इसलिए उन्होंने भी इस निर्णय को अपनी पंचायत में लागू करने का निर्णय लिया है. वह जल्द ही पंचायत के लोगों, पंचायत सदस्यों के साथ एक बैठक करेंगी, जिसमें इस बात पर आम राय लेकर इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा.
नशे में धुत्त मिलने पर बीपीएल से होगे बाहर
बता दें कि हाल ही में भांबला की पंचायत ने एक सबसे अलग और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अपने वार्डों के ऐसे लोगों को जो कि बीपीएल में हैं, लेकिन रोजाना तीन सौ रुपये की शराब पीते है. नशे में धुत्त मिलने पर उन्हें बीपीएल से बाहर करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय की सभी लोगों से सराहना मिल रही है. साथ ही सूबे की कई पंचायतें इस पहल को करने का विचार कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः शिमला में क्वारंटाइन सेंटर से IGMC के सुरक्षा कर्मियों को जबरन निकाला जा रहा है बाहर, जानें वजह