करसोगः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश में कर्फ्यू जारी है. जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्य से सब्जियों आदि की सप्लाई भी कम हो गई है जिस कारण सब्जियों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है.
ऐसे में अब रोजी-रोटी के लिए या अन्य कारणों से शिमला गए लोग सौ किलोमीटर से अधिक का पैदल सफर तय कर करसोग वापस लौटना शुरू हो गए हैं. इसको देखते हुए शिमला और मंडी जिला की सीमा पर तत्तापानी में पुलिस सतर्क हो गई है. शिमला से करसोग आ रहे हर व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है.
लोगों को आधार कार्ड चेक करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है. यही नहीं, प्रदेश में लगे कर्फ्यू को देखते हुए तत्तापानी पुलिस पोस्ट में दवाइयों, राशन, सब्जियों व रसोई गैस की सप्लाई लेकर आ रहे चालकों से भी पूछताछ की जा रही है.
इसके अतिरिक्त एसडीएम करसोग की ओर से जारी इमरजेंसी पास वाले वाहनों को भी पूरी चेकिंग के बाद ही भेजा जा रहा है. पुलिस गाड़ी में बैठे हुए सभी लोगों के आधार कार्ड चेक कर रही है. हालांकि करसोग में बहुत से लोग लॉकडाउन के नियमों का सख्ती के साथ पालन भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दुरो पारो आई इक बीमारी, बचने री करो तैयारी...पहाड़ी लोकगायक ने संगीत से लोगों को किया जागरूक