मंडीः प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस की महामारी से जनता परेशान है तो दूसरी ओर भारी गर्मी पड़ने से जनता बेहाल है. वहीं, अब गर्मी के बाद कुछ इलाकों में लोगों को पानी कि किल्लत से जूझना पड़ रहा है.
जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत अप्पर बैहली के वार्ड नंबर 6 में लोगों को पानी की कमी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने वैश्विक कोरोना महामारी के बीच पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए खाली बर्तन दिखा कर अपना रोष जताया. उन्होंने सरकार और प्रशासन से जल्द पानी की सप्लाई सुचारू किए जाने की मांग की.
ग्रमीणों का कहना है कि पीने के पानी की समस्या कई सालों से बरकरार है. सरकार की ओर से कई साल पहले यहां पर टैंक भी स्थापित कर दिया गया है, लेकिन विभाग आज दिन तक पानी की पाइप नहीं बदल पाया है. जिससे गर्मियों के दिनों में यहां पर हर साल पानी की समस्या पैदा हो जाती है.
उन्होंने कहा कि लोग पानी लाने के लिए हैंडपंप और तीन किलोमीटर सफर तय करके जल स्त्रोत पर पहुंच रहे है. वहां से पानी भर कर लाना पड़ रहा है और वहां पर लोगों का हुजूम उमड़ रहा है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की भी अवहेलना हो रही है.
ग्रामीणों ने कहा कि जलशक्ति विभाग के ढुलमुल रवैये के कारण उन्हें परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. उन्होंने जल शक्ति विभाग के मंत्री और सीएम जयराम ठाकुर से मांग की है कि जल्द से जल्द लोगों की समस्या का हल किया जाए ताकि इस भयंकर गर्मी में लोगों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में 247 कोरोना संक्रमित, एक्टिव मामला पहुंचा 170 के पार