सरकाघाट/मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अटल टनल रोहतांग देश को समर्पित की. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से पूरे प्रदेश में सरकार और बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से दिखाया जा रहा है.
वहीं, सरकाघाट में भी लोकार्पण व प्रधानमंत्री के जन संबोधन का सीधा प्रसारण पुराने बस स्टैंड में लगाई गई एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया. इस मौके पर सरकाघाट विधानसभा के दर्जनों लोगों ने इस कार्यक्रम को देखा और इस ऐतिहासिक समारोह के गवाह बने.
इस मौके पर सरकाघाट क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह व एसडीएम जफर इकबाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान कोरोना महामारी के बचाव के तरीकों का पूरा पालन किया गया.
सरकाघाट में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने वाले कुछ लोगों राजेश, संजय ठाकुर, सुनील कुमार, मनोज कुमार, अमित आदि ने कहा कि नौ किलो मीटर से ज्यादा लंबी इस सुंरग ने इतिहास कायम किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐसे इलाके जो बर्फबारी और बरसात के कारण कई जिलों से जिनका संपर्क टूट जाता था, उन इलाकों के लिए यह सुरंग बहुत ही लाभकारी होगी. इस टलन से दुर्गम क्षेत्रों का विकास होगा और साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः अटल टनल के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी की ट्वीट, 'कनेक्टिविटी की एक बड़ी समस्या हल होगी