ETV Bharat / city

छोटी काशी में राम मंदिर के निर्माण की खुशी, चौहाटा बाजार में लोगों ने जलाए दीए

मंडी में विश्व हिंदू परिषद और हृदयवासी सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में सबसे पहले शहर में एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया और उसके बाद हनुमान जी की पूजा की गई. इसके बाद लोगों ने शहर भर में दीए जलाए गए.

People of Mandi light lamps
मंडी में दीपोत्सव कार्यक्रम
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 12:48 PM IST

मंडी: उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता मौजूद रहे. भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी ने आधारशिला रखी. इसके बाद देशभर के अलावा विदेशों में रहने वाले भारतीय लोगों में भी खुशी देखी गई.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने की खुशी दुनिया के हर सनातनी के चेहरे पर नजर आ रही है. इस खुशी को हर कोई अपने तरीके से जाहिर भी कर रहा है. इसी कड़ी में छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में भी सैकड़ों लोगों ने चौहाटा बाजार में एकत्रित होकर दीए जलाए और भव्य राम मंदिर के जल्द निर्माण की कामना की.

वीडियो रिपोर्ट

विश्व हिंदू परिषद और हृदयवासी सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में सबसे पहले शहर में एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया और उसके बाद हनुमान जी की पूजा की गई. इसके बाद लोगों ने शहर भर में दीए जलाए गए.

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आज की पीढ़ी सौभाग्यशाली है जो सदियों से चले आ रहे बलिदान के बदले मिली जीत के जश्न को देख पा रही है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण हर देशवासी की जीत है. हृदयवासी सेवा समिति मंडी के अध्यक्ष रमन बिष्ठ ने कहा कि आज खुशी का मौका है कि भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है.

People of Mandi light lamps
कार्यक्रम में आए लोग

इस कार्यक्रम में भाग लेने आए स्थानीय लोगों ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण शुरू हुआ. एक महिला ने भावुक होकर बताया कि वह कई बार अयोध्या गई थी, लेकिन वह हर बार भगवान राम को तिरपाल में देख कर दुखी हो जाती थी. वह कामना करती थी कि भगवान राम के मंदिर का जल्द निर्माण हो. उन्होंने कहा कि आज उनके लिए बहुत खुशी का दिन है कि भगवान राम को उनका राज्य वापस मिल गया.

गौरतलब है कि राम मंदिर भूमि पूजन के दिन पूरे भारत में खुशी का मौहाल है. जिला मंडी में लोगों ने अपने अपने घरों में भी दीए जलाकर खुशी का इजहार किया. लोगों का कहना है कि 492 वर्षों के संघर्ष और लाखों बलिदानों के बाद भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर के शिलान्यास का शुभ अवसर आया है. लोगों ने इसका श्रेय केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है.

ये भी पढ़ेंः SDM मंडी की गाड़ी लेकर भागा युवक, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

मंडी: उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता मौजूद रहे. भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी ने आधारशिला रखी. इसके बाद देशभर के अलावा विदेशों में रहने वाले भारतीय लोगों में भी खुशी देखी गई.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने की खुशी दुनिया के हर सनातनी के चेहरे पर नजर आ रही है. इस खुशी को हर कोई अपने तरीके से जाहिर भी कर रहा है. इसी कड़ी में छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में भी सैकड़ों लोगों ने चौहाटा बाजार में एकत्रित होकर दीए जलाए और भव्य राम मंदिर के जल्द निर्माण की कामना की.

वीडियो रिपोर्ट

विश्व हिंदू परिषद और हृदयवासी सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में सबसे पहले शहर में एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया और उसके बाद हनुमान जी की पूजा की गई. इसके बाद लोगों ने शहर भर में दीए जलाए गए.

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आज की पीढ़ी सौभाग्यशाली है जो सदियों से चले आ रहे बलिदान के बदले मिली जीत के जश्न को देख पा रही है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण हर देशवासी की जीत है. हृदयवासी सेवा समिति मंडी के अध्यक्ष रमन बिष्ठ ने कहा कि आज खुशी का मौका है कि भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है.

People of Mandi light lamps
कार्यक्रम में आए लोग

इस कार्यक्रम में भाग लेने आए स्थानीय लोगों ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण शुरू हुआ. एक महिला ने भावुक होकर बताया कि वह कई बार अयोध्या गई थी, लेकिन वह हर बार भगवान राम को तिरपाल में देख कर दुखी हो जाती थी. वह कामना करती थी कि भगवान राम के मंदिर का जल्द निर्माण हो. उन्होंने कहा कि आज उनके लिए बहुत खुशी का दिन है कि भगवान राम को उनका राज्य वापस मिल गया.

गौरतलब है कि राम मंदिर भूमि पूजन के दिन पूरे भारत में खुशी का मौहाल है. जिला मंडी में लोगों ने अपने अपने घरों में भी दीए जलाकर खुशी का इजहार किया. लोगों का कहना है कि 492 वर्षों के संघर्ष और लाखों बलिदानों के बाद भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर के शिलान्यास का शुभ अवसर आया है. लोगों ने इसका श्रेय केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है.

ये भी पढ़ेंः SDM मंडी की गाड़ी लेकर भागा युवक, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.