करसोग: राजधानी शिमला के रिज मैदान में सरकार के दो साल के जश्न समारोह में करसोग से सरकारी योजनाओं के 800 लाभार्थी शामिल होंगे. रैली में शामिल होने वाले सभी लाभार्थियों के आने-जाने की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी. करसोग के 800 लाभार्थियों के लिए 60 छोटी-बड़ी गाड़ियों सहित 5 बसों की व्यवस्था की है.
करसोग से ये गाड़ियां शुक्रवार सुबह शिमला के लिए रवाना हो जाएंगी. करसोग भाजपा मंडल ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. करसोग के विधायक हीरालाल खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
रैली में भीड़ जुटाने के लिए पिछले एक सप्ताह से कार्य चल रहा है. विधायक हीरालाल ने कहा कि रैली के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है. करसोग से करीब 800 ऐसे लाभार्थी रैली में जाएंगे जिन्होंने दो साल में सरकार से कुछ न कुछ लाभ प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें: ऊना में फंदे से झूलता हुआ मिला नाबालिग का शव, जांच में जुटी पुलिस