ETV Bharat / city

सुंदरनगर: SBI बैंक में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बुजुर्गों का लगा जमावड़ा - एसबीआई बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर

सोमवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बैंक में लोगों और खासकर बुजुर्गों का जमावड़ा लगा हुआ था. वहीं, बैंक प्रबंधन की ओर से तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी भी सोशल डिस्टेसिंग के नियम की पालना करवाने को पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 3:15 PM IST

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसारता जा रहा हैं. वहीं, अगर प्रदेश में हालात की बात करें तो हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी बात का ताजा उदाहरण सोमवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में देखने को मिला, जिससे साफ पता लगाया जा सकता हैं कि कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन कितना गंभीर है.

बैंक में सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां

बैंक में लोगों और खासकर बुजुर्गों का जमावड़ा लगा हुआ था. वहीं, बैंक प्रबंधन की ओर से तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी भी सोशल डिस्टेसिंग के नियम की पालना करवाने को पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

नाकामी छुपाने के लिए मीडिया से उलझा सुरक्षाकर्मी

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मीडिया की ओर से बैंकों में रियलिटी चेक किया गया तो एसबीआई बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर की शाखा में सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. वहीं, जब मीडिया के द्वारा मौके पर नियमों की अवेहलना होने पर वीडियो बनाया गया तो मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी नाकामी को छुपाने के लिए सुरक्षाकर्मी मीडिया से जा उलझा. इस दौरान सुरक्षाकर्मी की गुंडागर्दी को बैंक के अधिकारी भी मूकदर्शक बनकर देखते रहें.

बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

वहीं, मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर नियमों की पालना प्रदेश सरकार के द्वारा अनिवार्य की गई है. उन्होंने कहा कि अगर बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की अवहेलना की जा रही हैं, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः डलहौजी में कोरोना विस्फोट, निजी स्कूल के 122 छात्र निकले पॉजिटिव

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसारता जा रहा हैं. वहीं, अगर प्रदेश में हालात की बात करें तो हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी बात का ताजा उदाहरण सोमवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में देखने को मिला, जिससे साफ पता लगाया जा सकता हैं कि कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन कितना गंभीर है.

बैंक में सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां

बैंक में लोगों और खासकर बुजुर्गों का जमावड़ा लगा हुआ था. वहीं, बैंक प्रबंधन की ओर से तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी भी सोशल डिस्टेसिंग के नियम की पालना करवाने को पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

नाकामी छुपाने के लिए मीडिया से उलझा सुरक्षाकर्मी

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मीडिया की ओर से बैंकों में रियलिटी चेक किया गया तो एसबीआई बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर की शाखा में सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. वहीं, जब मीडिया के द्वारा मौके पर नियमों की अवेहलना होने पर वीडियो बनाया गया तो मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी नाकामी को छुपाने के लिए सुरक्षाकर्मी मीडिया से जा उलझा. इस दौरान सुरक्षाकर्मी की गुंडागर्दी को बैंक के अधिकारी भी मूकदर्शक बनकर देखते रहें.

बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

वहीं, मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर नियमों की पालना प्रदेश सरकार के द्वारा अनिवार्य की गई है. उन्होंने कहा कि अगर बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की अवहेलना की जा रही हैं, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः डलहौजी में कोरोना विस्फोट, निजी स्कूल के 122 छात्र निकले पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.