सरकाघाट: जिला मंडी के सरकाघाट की रोपड़ी पंचायत के एक 62 साल के राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त पटवारी ओम चंद की मौत हो गई है. इन्हें दोबारा काम के लिए बुलाया गया था और मंगलवार सुबह करीब डेढ़ बजे कोरोना से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त कानूनगो को रिम्प्लॉयमेंट के आधार पर पटवारी पद पर नियुक्त कर सेवाएं ली जा रही थी.
एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति कुछ तबीयत खराब होने की शिकायत पर अपना चैकअप करवाने के लिए धर्मपुर गए थे, जहां पर इनका सैंपल लिया गया और यह पॉजिटिव आए. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनको 26 अक्टूबर से होम आइसोलेशन में रखा गया था.
व्यक्ति की सोमवार देर रात को तबीयत बहुत खराब हुई और सुबह करीब डेढ़ बजे इन्होंने घर पर ही दम तोड़ दिया. एसडीएम ने कहा कि इस पंचायत में अधिक कोरोना के मामलों को देखते हुए यहां पर अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मृतक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है, ताकि संक्रमण को अधिक फैलने से रोका जा सके.
एसडीएम सरकाघाट ने बताया कि ग्राम पंचायत रोपड़ी के गांव बेलग में कोरोना संक्रमित मामले अधिक पाए जाने के बाद इसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. पंचायत रोपड़ी के ही गांव रछोट (वार्ड रोपड़ी-2) हवाणी-1, नौणु, रोपड़ी-1 को बफर जोन घोषित किया गया है. उपमंडल की अन्य जगहों पर कोरोना वायरस के किसी भी संभावित फैलाव को रोकने के दृष्टिगत इस आशय के आदेश उपमंडलीय मजिस्ट्रेट सरकाघाट जफर इकबाल ने जारी किए हैं.
कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद क्षेत्र में पहले की भांति कोई भी वाहन या व्यक्ति पर आवाजाही की रोक रहेगी. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन घर पर ही करेगा. इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल या वाहन से यात्रा कर सकेगा.
ये भी पढ़ें: कॉलेजों के पहले और दूसरे वर्ष के छात्र बिना एग्जाम दिए होंगे प्रमोट, आदेश जारी