ETV Bharat / city

हादसे यूं ही थोड़ी हो जाते, वीडियो में देखें कैसे HRTC बस की छत पर चढ़ रहे लोग

हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे सामने आते रहते हैं. कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा (Bus accident in Sainj valley of Kullu) हुआ है. जहां एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई. हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. कुछ हादसे चालक की गलती और कुछ तकनीकी खराबी आने की वजह से आते हैं, लेकिन कई बार लोग हादसे को खुद ही आमंत्रण देते हैं.. कैसे? ये वीडियो में आप खुद ही देखिए...

Passengers were seated on the roof in the bus
HRTC बस की छत पर चढ़ रहे लोग
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 4:41 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग की एचआरटीसी डिपो की बस दोपहर बाद करीब 1.30 बजे भंथल के पास रुकी और अधिक भीड़ होने की वजह से सवारियों को छत पर बिठाया गया. इस दौरान समीप खड़ा एक व्यक्ति लोगों को बस की छत पर चढ़ने के लिए इशारा कर रहा था. छत पर छह से सात सवारियां चढ़ाए जाने के बाद बस आगे निकल गई, लेकिन इस बीच भंथल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में एचआरटीसी की बसों में सुरक्षित यात्रा का सच कैद हो गया.

बताया जा रहा है कि करसोग बस स्टैंड से (Karsog HRTC overloading) ही सवारियों से खचाखच भरी हुई थी. जिसके बाद रास्ते के बीच पड़ने वाले स्टॉप पर मिलने वाली सवारियों को बस की छत पर चढ़ाया जा रहा था. हैरानी की बात है कि सुबह ही कुल्लू में एक प्राइवेट बस के खाई में गिरने से कई लोगों की मौत हुई है, लेकिन एचआरटीसी के बस चालक ने इससे कोई सबक नहीं लिया और नियमों को ताक पर रखकर सवारियां को बस की छत पर चढ़ा दिया.

वीडियो.

ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाए तो इसके (hrtc bus overloading) लिए कौन जिम्मेदार होगा? जो एक जांच का विषय है. उधर, लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रूटों पर बसें कम हैं. इसलिए जनता मजबूरी में छत पर सफर करने के लिए मजबूर है. लोगों ने सरकार से ग्रामीणों क्षेत्रों में बसों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की है.

आरएम करसोग पीयूष शर्मा का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी. इस बारे में आदेश जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद चालक से संपर्क किया गया तो बताया गया कि सवारियां जबरदस्ती छत पर बैठ गई थी. जिन्हें अगले स्टेशन पर छत से उतार दिया गया था.

ये भी पढे़ं- KULLU BUS ACCIDENT: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 12 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

करसोग: उपमंडल करसोग की एचआरटीसी डिपो की बस दोपहर बाद करीब 1.30 बजे भंथल के पास रुकी और अधिक भीड़ होने की वजह से सवारियों को छत पर बिठाया गया. इस दौरान समीप खड़ा एक व्यक्ति लोगों को बस की छत पर चढ़ने के लिए इशारा कर रहा था. छत पर छह से सात सवारियां चढ़ाए जाने के बाद बस आगे निकल गई, लेकिन इस बीच भंथल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में एचआरटीसी की बसों में सुरक्षित यात्रा का सच कैद हो गया.

बताया जा रहा है कि करसोग बस स्टैंड से (Karsog HRTC overloading) ही सवारियों से खचाखच भरी हुई थी. जिसके बाद रास्ते के बीच पड़ने वाले स्टॉप पर मिलने वाली सवारियों को बस की छत पर चढ़ाया जा रहा था. हैरानी की बात है कि सुबह ही कुल्लू में एक प्राइवेट बस के खाई में गिरने से कई लोगों की मौत हुई है, लेकिन एचआरटीसी के बस चालक ने इससे कोई सबक नहीं लिया और नियमों को ताक पर रखकर सवारियां को बस की छत पर चढ़ा दिया.

वीडियो.

ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाए तो इसके (hrtc bus overloading) लिए कौन जिम्मेदार होगा? जो एक जांच का विषय है. उधर, लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रूटों पर बसें कम हैं. इसलिए जनता मजबूरी में छत पर सफर करने के लिए मजबूर है. लोगों ने सरकार से ग्रामीणों क्षेत्रों में बसों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की है.

आरएम करसोग पीयूष शर्मा का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी. इस बारे में आदेश जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद चालक से संपर्क किया गया तो बताया गया कि सवारियां जबरदस्ती छत पर बैठ गई थी. जिन्हें अगले स्टेशन पर छत से उतार दिया गया था.

ये भी पढे़ं- KULLU BUS ACCIDENT: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 12 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.