मंडी: जिला मंडी में नगर परिषद मंडी की बैठक सुमन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में नगर परिषद मंडी ने सरकारी विभागों के पास खाली पड़ी जगहों में पार्किंग स्थल विकसित कर पार्किंग की समस्या हल करने का निर्णय लिया गया.
नगर परिषद अध्यक्षा सुमन ठाकुर ने बताया कि शहर में जैव विविधता का ध्यान रखते हुए शहर स्तरीय समिति का गठन किया गया जिसमें सभी नगर परिषद, वन विभाग, विद्युत, आईपीएच, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व विद्युत बोर्ड के अधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में रेहड़ीधारकों के हितों के लिए सदन वैंडिंग कमेटी चुनाव 29 दिसंबर को किए जाने का निर्णय लिया गया.
इस बैठक में विभिन्न विभागों से आए मांग पत्रों पर चर्चा की गई. पार्षदों ने बैठक में अपनी अपनी वार्डों से संबधित समस्याओं को उठाया जिनका शीघ्र निदान किए जाने का आग्रह किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी आईआरडीपी परिवार के घरों के पास चिन्हित बोर्ड लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: पहली धुलाई में उतरा स्मार्ट वर्दी का रंग, शीतकालीन सत्र में सरकार को 'धोएगी' कांग्रेस