ETV Bharat / city

सास-ससुर ने करवाई विधवा बहू की शादी, बेटी की तरह घर से दी विदाई - widow daughter in law married mandi

सरकाघाट उपमंडल के बुजुर्ग संतोषी देवी और ब्रह्मदास ने अपनी विधवा बहू की दूसरी शादी करवाई है. बुजुर्ग दंपति ने अपने सगे संबंधियों के साथ घर पर बारात का स्वागत किया और पूरे विधि विधान के साथ अपनी बहू को बेटी की तरह विदा करके उसका कन्यादान किया.

widow daughter in law married sarkaghat
विधवा बहू की शादी सरकाघाट
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 10:28 PM IST

मंडी: सरकाघाट उपमंडल के बुजुर्ग संतोषी देवी और ब्रह्मदास ने अपनी 31 वर्षीय विधवा बहू का विवाह करवाकर एक मिसाल पेश की है. बुजुर्ग दंपत्ति की इस दरियादिली से हर कोई हैरान है और इनके इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहा है.

सरकाघाट उपमंडल की रखोह पंचायत के गध्यानी गांव निवासी संतोषी देवी और ब्रह्मदास ने डेढ़ वर्ष पहले एक हादसे में अपने नौजवान बेटे को खो दिया. बेटे की मौत के समय शादी को थोड़ा ही समय बीता था. विधवा बहू को अकेलेपन में जिंदगी काटता देख बुजुर्ग दंपत्ति ने उसकी दूसरी शादी करवाने का फैसला लिया. बुजुर्ग दंपति ने विधवा बहू का विवाह हमीरपुर के चबूतरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार के साथ करवाया.

widow daughter in law married sarkaghat
सास-ससुर अपनी बहू के साथ

बुजुर्ग दंपति ने अपने सगे संबंधियों के साथ घर पर बारात का स्वागत किया और पूरे विधि विधान के साथ अपनी बहू को बेटी की तरह विदा करके उसका कन्यादान किया. बुजुर्ग दंपति के इस कार्य की पूरे इलाके में प्रशंसा की जा रही है.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डाउनलोड किया ETV BHARAT ऐप, ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को दी शुभकामनाएं

मंडी: सरकाघाट उपमंडल के बुजुर्ग संतोषी देवी और ब्रह्मदास ने अपनी 31 वर्षीय विधवा बहू का विवाह करवाकर एक मिसाल पेश की है. बुजुर्ग दंपत्ति की इस दरियादिली से हर कोई हैरान है और इनके इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहा है.

सरकाघाट उपमंडल की रखोह पंचायत के गध्यानी गांव निवासी संतोषी देवी और ब्रह्मदास ने डेढ़ वर्ष पहले एक हादसे में अपने नौजवान बेटे को खो दिया. बेटे की मौत के समय शादी को थोड़ा ही समय बीता था. विधवा बहू को अकेलेपन में जिंदगी काटता देख बुजुर्ग दंपत्ति ने उसकी दूसरी शादी करवाने का फैसला लिया. बुजुर्ग दंपति ने विधवा बहू का विवाह हमीरपुर के चबूतरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार के साथ करवाया.

widow daughter in law married sarkaghat
सास-ससुर अपनी बहू के साथ

बुजुर्ग दंपति ने अपने सगे संबंधियों के साथ घर पर बारात का स्वागत किया और पूरे विधि विधान के साथ अपनी बहू को बेटी की तरह विदा करके उसका कन्यादान किया. बुजुर्ग दंपति के इस कार्य की पूरे इलाके में प्रशंसा की जा रही है.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डाउनलोड किया ETV BHARAT ऐप, ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को दी शुभकामनाएं

Intro:मंडी : मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के बुजुर्ग संतोषी देवी और ब्रह्मदास ने अपनी 31 वर्षिय विधवा बहू का विवाह करवाकर एक मिसाल पेश की है। इस बुजुर्ग दंपति की इस दरियादिली से हर कोई हैरान है और इनके इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहा है। Body:सरकाघाट उपमंडल की रखोह पंचायत के गध्यानी गांव निवासी संतोषी देवी और ब्रह्मदास ने डेढ़ वर्ष पहले एक हादसे में अपने नौजवान बेटे को खो दिया। जिस वक्त बेटे की मृत्यु हुई उस वक्त उसकी शादी को थोड़ा ही समय बीता था। भरी जवानी में बेटे के लिए ब्याह कर लाई गई बहू विधवा हो गई। विधवा बहू बीते डेढ़ वर्ष से जैसे-तैसे अकेलेपन में अपनी जिंदगी काट रही थी। लेकिन बुजुर्ग दंपति से अपनी बहू का यह अकेलापन देखा नहीं जा रहा था। ऐसे में इस दंपति ने अपनी बहू की शादी करवाने की सोची। हमीरपुर जिला के चबूतरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र फितूरी राम के साथ अपनी बहू का रिश्ता करवाया। आज शादी की तारीख तय की गई थी। दोनों बुजुर्ग दंपति ने अपने सगे संबंधियों के साथ घर पर बारात का स्वागत किया और पूरे विधि विधान के साथ अपनी बहू को बेटी की तरह विदा करके उसका कन्यादान किया। इस बुजुर्ग दंपति के इस कार्य की पूरे इलाके में जकर प्रशंसा हो रही है। हर कोई इस मिसाल को बेमिसाल बता रहा है।Conclusion:NOTE : THIS IS ONLY TEXT NEWS WITH THREE PHOTOGRAPHS, NO VIDEO AVAILABLE
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.