ETV Bharat / city

ईको टूरिज्म एक्टिविटी से जुड़ेगी पराशर ऋषि की तपोस्थली, वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने दी ये सौगात - पराशर ऋषि

पराशर ऋषि की तपोस्थली को ईको टूरिज्म गतिविधियों से जोड़ा जाएगा. इसके लिए वन विभाग 2.19 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाएगा. परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.

पूजा अर्चना करते वन मंत्री गोविंद ठाकुर.
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 10:46 PM IST

मंडी: वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि पराशर ऋषि की तपोस्थली को ईको टूरिज्म गतिविधियों से जोड़ा जाएगा. इसके लिए वन विभाग 2.19 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाएगा. जहां-जहां भी भूमि कटाव की आशंका है, उस क्षेत्र को भी संरक्षित किया जाएगा. इस तपोस्थली को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए भविष्य में इलेक्ट्रिक बस सेवा चलाने का प्रयास भी किया जाएगा.

forest minister Govind thakur.
पूजा अर्चना करते वन मंत्री गोविंद ठाकुर.

गोविन्द ठाकुर ने शनिवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय सरानाहुली मेले के उपलक्ष्य में पराशर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह बात कही. उन्होंने सभी को सरानाहुली मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंडी के साथ अन्य जिलों के हजारों लोग पराशर ऋषि का आशीर्वाद लेकर धन्य हुए हैं.

पर्यटकों को मिलेंगी सभी बुनियादी सुविधाएं
खेल मंत्री ने कहा कि पराशर ऋषि की तपोस्थली में पर्यटकों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गंभीर प्रयास किए गए हैं. सुविधाओं के विकास के साथ यह तय किया जाएगा कि इस स्थल की पवित्रता से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो. वन, परिवहन मंत्री ने तपोस्थली की पवित्रता बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग का आग्रह किया.

forest minister Govind thakur.
सरानाहुली उत्सव में पत्नी संग पहुंचे वन मंत्री गोविंद ठाकुर.

साहसिक पर्यटन को भी लगेंगे पंख
गोविन्द ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में विकास के लिए एशियन विकास बैंक के सहयोग से पैसा मुहैया करवाया जा रहा है. यहां पर साहसिक पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं, जिनका पूरा दोहन किया जाएगा. अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक को इस क्षेत्र में पैरागलाईडिंग व स्कीईंग जैसी साहसिक पर्यटन गतिविधियों की संभावनाएं तलाशने के लिए कहा गया है.

पर्यटन बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर से थोड़ी दूर पर पार्किंग बनाने की योजना है. उन्होंने स्थानीय लोगों का आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र के आसपास ज्यादा भवनों का निर्माण से परहेज करें. पर्यटकों के लिए टैंट भी चयनित स्थानों पर लगाएं ताकि स्थल की सुन्दरता बनी रहे.

पराशर झील के लिए अब शाम में भी चलेंगी बस
गोविन्द ठाकुर ने मंडी से पराशर झील के लिए सुबह के अतिरिक्त शाम के समय भी बस सेवा चलाने की घोषणा की. इसके अतिरिक्त यहां के लिए कुल्लू-भूंतर से भी बस चलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की. इस पहले वन मंत्री ने धर्मपत्नी रजनी ठाकुर के साथ पराशर मन्दिर में पूजा अर्चना की.

द्रंग को मिलीं 256 करोड़ की योजनाएं : जवाहर ठाकुर
स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि द्रंग विधान सभा क्षेत्र में डेढ़ साल में 256 करोड़ रुपए की योजनाएं केंद्र सरकार से स्वीकृत करवाई गई हैं. क्षेत्र में 18 सड़कों का निमार्ण कार्य प्रगति पर है. वहीं पेयजल योजनाओं के लिए 107 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए हैं. पराशर क्षेत्र में बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सेगली में 26 लाख रुपये की विकास परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं. इसके तहत 11 लाख की लागत से पराशर में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा.

मंडी: वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि पराशर ऋषि की तपोस्थली को ईको टूरिज्म गतिविधियों से जोड़ा जाएगा. इसके लिए वन विभाग 2.19 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाएगा. जहां-जहां भी भूमि कटाव की आशंका है, उस क्षेत्र को भी संरक्षित किया जाएगा. इस तपोस्थली को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए भविष्य में इलेक्ट्रिक बस सेवा चलाने का प्रयास भी किया जाएगा.

forest minister Govind thakur.
पूजा अर्चना करते वन मंत्री गोविंद ठाकुर.

गोविन्द ठाकुर ने शनिवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय सरानाहुली मेले के उपलक्ष्य में पराशर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह बात कही. उन्होंने सभी को सरानाहुली मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंडी के साथ अन्य जिलों के हजारों लोग पराशर ऋषि का आशीर्वाद लेकर धन्य हुए हैं.

पर्यटकों को मिलेंगी सभी बुनियादी सुविधाएं
खेल मंत्री ने कहा कि पराशर ऋषि की तपोस्थली में पर्यटकों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गंभीर प्रयास किए गए हैं. सुविधाओं के विकास के साथ यह तय किया जाएगा कि इस स्थल की पवित्रता से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो. वन, परिवहन मंत्री ने तपोस्थली की पवित्रता बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग का आग्रह किया.

forest minister Govind thakur.
सरानाहुली उत्सव में पत्नी संग पहुंचे वन मंत्री गोविंद ठाकुर.

साहसिक पर्यटन को भी लगेंगे पंख
गोविन्द ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में विकास के लिए एशियन विकास बैंक के सहयोग से पैसा मुहैया करवाया जा रहा है. यहां पर साहसिक पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं, जिनका पूरा दोहन किया जाएगा. अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक को इस क्षेत्र में पैरागलाईडिंग व स्कीईंग जैसी साहसिक पर्यटन गतिविधियों की संभावनाएं तलाशने के लिए कहा गया है.

पर्यटन बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर से थोड़ी दूर पर पार्किंग बनाने की योजना है. उन्होंने स्थानीय लोगों का आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र के आसपास ज्यादा भवनों का निर्माण से परहेज करें. पर्यटकों के लिए टैंट भी चयनित स्थानों पर लगाएं ताकि स्थल की सुन्दरता बनी रहे.

पराशर झील के लिए अब शाम में भी चलेंगी बस
गोविन्द ठाकुर ने मंडी से पराशर झील के लिए सुबह के अतिरिक्त शाम के समय भी बस सेवा चलाने की घोषणा की. इसके अतिरिक्त यहां के लिए कुल्लू-भूंतर से भी बस चलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की. इस पहले वन मंत्री ने धर्मपत्नी रजनी ठाकुर के साथ पराशर मन्दिर में पूजा अर्चना की.

द्रंग को मिलीं 256 करोड़ की योजनाएं : जवाहर ठाकुर
स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि द्रंग विधान सभा क्षेत्र में डेढ़ साल में 256 करोड़ रुपए की योजनाएं केंद्र सरकार से स्वीकृत करवाई गई हैं. क्षेत्र में 18 सड़कों का निमार्ण कार्य प्रगति पर है. वहीं पेयजल योजनाओं के लिए 107 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए हैं. पराशर क्षेत्र में बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सेगली में 26 लाख रुपये की विकास परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं. इसके तहत 11 लाख की लागत से पराशर में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा.

Intro:मंडी : वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द ठाकुर ने कहा कि पराशर ऋषि की तपोस्थली को ईको टूरिज्म गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए वन विभाग 2.19 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाएगा। जहां-जहां भी भूमि कटाव की आशंका है, उस क्षेत्र को भी संरक्षित किया जाएगा। इस तपोस्थली को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए भविष्य में इलेक्ट्रिक बस सेवा चलाने का प्रयास भी किया जाएगा।



Body:गोविन्द ठाकुर ने शनिवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय सरनौहली मेले के उपलक्ष्य में पराशर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह बात कही। उन्होंने सभी को सरनौहली मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंडी के साथ अन्य जिलों के हजारों लोग पराशर ऋषि का आशीर्वाद लेकर धन्य हुए हैं।
---
पर्यटकों को मिलेंगी सभी बुनियादी सुविधाएं
 स्थल की पवित्रता भी रखी जाएगी अक्षुण्ण
उन्होंने कहा कि पराशर ऋषि की तपोस्थली में पर्यटकों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गंभीर प्रयास किए गए हैं। सुविधाओं के विकास के साथ यह तय किया जाएगा कि इस स्थल की पवित्रता से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो।  वन, परिवहन मंत्री ने तपोस्थली की पवित्रता बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग का आग्रह किया।
---
साहसिक पर्यटन को भी लगेंगे पंख
गोविन्द ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में विकास के लिए एशियन विकास बैंक के सहयोग से पैसा मुहैया करवाया जा रहा है। यहां पर साहसिक पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं, जिनका पूरा दोहन किया जाएगा। अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक को इस क्षेत्र में पैरागलाईडिंग व स्कीईंग जैसी साहसिक पर्यटन गतिविधियों की संभावनाएं तलाशने के लिए कहा गया है। पर्यटन बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर से थोड़ी दूर पार्किंग बनाने की योजना है।
उन्होंने स्थानीय लोगों का आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र के आसपास ज्यादा भवनों का निर्माण से परहेज करें । पर्यटकों के लिए टैंट भी चयनित स्थानों पर लगाएं ताकि स्थल की सुन्दरता बनी रहे।
---
पराशर झील के लिए अब शाम में भी चलेगी बस
गोविन्द ठाकुर ने मंडी से पराशर झील के लिए सुबह के अतिरिक्त शाम के समय भी बस सेवा चलाने की घोषणा की । इसके अतिरिक्त यहां के लिए कुल्लू-भूंतर से भी बस चलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की । इस पहले वन मंत्री ने धर्मपत्नी रजनी ठाकुर के साथ पराशर मन्दिर में पूजा अर्चना की । उन्होंने इस मौके विभागीय प्रदर्शनियों का अवलोकन भी दिया।
---
द्रंग को मिलीं 256 करोड़ की योजनाएं : जवाहर ठाकुर
 इस अवसर पर स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि द्रंग विधान सभा क्षेत्र में डेढ़ साल में 256 करोड़ रुपए की योजनाएं केन्द्र सरकार से स्वीकृत करवाई गई हैं। क्षेत्र में 18 सड़कों का निमार्ण कार्य प्रगति पर है। वहीं पेयजल योजनाओं के लिए 107 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए हैं। पराशर क्षेत्र में बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सेगली में 26 लाख रुपये की विकास परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं । इसके तहत 11 लाख की लागत से पराशर में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।


Conclusion:मेला कमेटी के अध्यक्ष व उपमण्डलाधिकारी ने मुख्यतिथि का स्वागत करते हुए क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत व एनजीओ के संयुक्त प्रयासों से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का प्रबन्ध किया जा रहा है। इस अवसर पर वन मंत्री की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष पूर्णचन्द ठाकुर, ग्राम पंचायत सेगली के प्रधान हरि सिंह, देव कमेटी के प्रधान बलबीर ठाकुर, अरण्यपाल उपासना पटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी पंकज शर्मा, वनमण्डल अधिकारी एसएस कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक मदन कान्त शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी गोपाल शर्मा, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


पराशर सरानाहुली के शॉट्स ई मेल से भेजे गए हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.