मंडीः लोकसभा चुनाव को लेकर मंडी संसदीय सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी है. पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा को कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारा है. ऐसे में यहां से एक तरफ पंडित सुखराम की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं मंडी सीएम जयराम ठाकुर का भी गृहजिला है और वो भी रामस्वरुप शर्मा को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रहेहैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में पंडित सुखराम ने कांग्रेस में वापसी की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे कहा कि पंडित परिवार का कांग्रेस से राजनीतिक नहीं पारिवारिक रिश्ता रहा है जिसके चलते वो दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए.
वहीं बेटे अनिल शर्मा के 'धर्मसंकट' को लेकर पंडित सुखराम ने कहा कि कभी कभी भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कष्ट भी झेलने पड़ते हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस का जो कैडर 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुआ था वो भी कांग्रेस में घर वापसी कर चुका है.पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के साथ पंडित सुखराम के रिश्तों को लेकर पंडित सुखराम ने कहा कि कभी कभी नाराजगी हो जाती है लेकिन वक्त के साथ सब खुशनुमा हो जाता है.
बता दें चुनावी घोषणा से पहले ही आश्रय शर्मा भाजपा के टिकट के लिए लॉबिंग करना शुरू कर दिया था, लेकिन हाई कमान ने फिर से वर्तमान सांसद को ही मंडी सीट पर उतारा है. ऐसे में पंडित सुखराम और आश्रय शर्मा ने कांग्रेस में वापसी की और आश्रय दिल्ली से कांग्रेस का टिकट लेकर लौटे हैं.
मंडी सीट पर चुनावी जंग रोचक रहने वाली है. एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप के लिए जोर लगा रहे हैं और दूसरी तरफ मंडी के कद्दावर नेता पंडित सुखराम अपने पोते आश्रय को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.