ETV Bharat / city

पिता के अधूरे सपनों को पूरा करेगा पुत्र, पोता लिखेगा दादा के जीवन पर किताब - पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम की जीवनी

पंडित सुखराम के पार्थिव शरीर को लेकर घर पहुंचे अनिल शर्मा और आश्रय शर्मा काफी भावुक नजर आए और अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने अपने दिवंगत पिता पंडित सुखराम के अधूरे सपनों (pandit sukh ram passes away) को पूरा करने और उनके बेटे आश्रय शर्मा ने अपने पिता के संघर्षपूर्ण जीवन पर किताब लिखने की बात कही है.

Anil Sharma.
पंडित सुखराम के पुत्र अनिल शर्मा.
author img

By

Published : May 12, 2022, 7:22 AM IST

Updated : May 12, 2022, 9:01 AM IST

मंडी: पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के निधन (pandit sukh ram passes away) से प्रदेश में शोक की लहर है. वहीं, मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने अपने दिवंग्त पिता पंडित सुखराम के अधूरे सपनों को पूरा करने और उनके बेटे आश्रय शर्मा ने अपने पिता के संघर्षपूर्ण जीवन पर किताब लिखने की बात कही है. पंडित सुखराम के पार्थिव शरीर को लेकर घर पहुंचे दोनों पिता-पुत्र भावुक हुए और अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए.

बुधवार को शाम करीब सात बजे पंडित सुखराम की पार्थिव देह उनके बाड़ी गुमाणू स्थित निवास पर पहुंची. पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही सभी परिजन और कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता भावुक हो उठे. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अनिल शर्मा (Anil sharma on pandit sukh ram) अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा कि उन्हें पंडित सुखराम का पुत्र होने पर गर्व है, जो अधूरे सपने उनके रह गए हैं वे उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे.

अनिल शर्मा और आश्रय शर्मा पंडित सुखराम को ऐसे देंगे श्रद्धांजलि. (वीडियो)

अनिल शर्मा ने बताया कि राजनीति में रहते हुए कभी पंडित सुखराम को अपने परिवार को समय देने का मौका नहीं मिला. अब वे परिवार के साथ ही रहते थे तो पूरा परिवार खुशहाल था, लेकिन भगवान को शायद ये खुशियां मंजूर नहीं थी. वहीं, पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने कहा कि पंडित सुखराम जैसी शख्सियत इस धरती पर फिर कभी जन्म नहीं ले सकती. जितना संघर्षपूर्ण जीवन उनका रहा, उससे भावी युवी पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने (pandit sukh ram biography) का मौका मिलेगा. इसलिए वे अपने दादा के संघर्षपूर्ण जीवन पर किताब (Aashray Sharma will pay tribute to Pandit Sukhram) लिखेंगे, ताकि लोगों को उससे प्रेरणा मिल सके.

pandit sukh ram passes away
बुधवार को मंडी पहुंचा पंडित सुखराम का पार्थिव शरीर.

वहीं, पंडित सुखराम की पार्थिव देह के घर पहुंचते ही कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देने वालों में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, प्रकाश चौधरी और पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. कौल सिंह ठाकुर, प्रकाश चौधरी और विक्रमादित्य सिंह ने पंडित सुखराम के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया और उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही.

pandit sukh ram passes away
पंडित सुखराम को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस नेता.

बता दें कि आज यानी गुरुवार को सुबह 11 बजे पंडित सुखराम की पार्थिव देह को ऐतिहासिक सेरी मंच पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. सेरी मंच पर ही सीएम जयराम ठाकुर सहित तमाम नेता और आम लोग उनके अंतिम दर्शन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

pandit sukh ram passes away
बुधवार को मंडी पहुंचा पंडित सुखराम का पार्थिव शरीर.

ये भी पढ़ें: 27 साल पहले बजी थी देश में मोबाइल की पहली घंटी, पंडित सुखराम ने कहा था पहला HELLO

ये भी पढ़ें: पंडित सुखराम के राजनीतिक सफर पर एक नजर

ये भी पढ़ें: जमीन से शुरू हुआ और आकाश तक पहुंचा था तुंगल के शेर का राजनीतिक सफर, सुखराम की सुनी-अनसुनी कहानियां

मंडी: पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के निधन (pandit sukh ram passes away) से प्रदेश में शोक की लहर है. वहीं, मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने अपने दिवंग्त पिता पंडित सुखराम के अधूरे सपनों को पूरा करने और उनके बेटे आश्रय शर्मा ने अपने पिता के संघर्षपूर्ण जीवन पर किताब लिखने की बात कही है. पंडित सुखराम के पार्थिव शरीर को लेकर घर पहुंचे दोनों पिता-पुत्र भावुक हुए और अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए.

बुधवार को शाम करीब सात बजे पंडित सुखराम की पार्थिव देह उनके बाड़ी गुमाणू स्थित निवास पर पहुंची. पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही सभी परिजन और कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता भावुक हो उठे. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अनिल शर्मा (Anil sharma on pandit sukh ram) अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा कि उन्हें पंडित सुखराम का पुत्र होने पर गर्व है, जो अधूरे सपने उनके रह गए हैं वे उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे.

अनिल शर्मा और आश्रय शर्मा पंडित सुखराम को ऐसे देंगे श्रद्धांजलि. (वीडियो)

अनिल शर्मा ने बताया कि राजनीति में रहते हुए कभी पंडित सुखराम को अपने परिवार को समय देने का मौका नहीं मिला. अब वे परिवार के साथ ही रहते थे तो पूरा परिवार खुशहाल था, लेकिन भगवान को शायद ये खुशियां मंजूर नहीं थी. वहीं, पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने कहा कि पंडित सुखराम जैसी शख्सियत इस धरती पर फिर कभी जन्म नहीं ले सकती. जितना संघर्षपूर्ण जीवन उनका रहा, उससे भावी युवी पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने (pandit sukh ram biography) का मौका मिलेगा. इसलिए वे अपने दादा के संघर्षपूर्ण जीवन पर किताब (Aashray Sharma will pay tribute to Pandit Sukhram) लिखेंगे, ताकि लोगों को उससे प्रेरणा मिल सके.

pandit sukh ram passes away
बुधवार को मंडी पहुंचा पंडित सुखराम का पार्थिव शरीर.

वहीं, पंडित सुखराम की पार्थिव देह के घर पहुंचते ही कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देने वालों में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, प्रकाश चौधरी और पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. कौल सिंह ठाकुर, प्रकाश चौधरी और विक्रमादित्य सिंह ने पंडित सुखराम के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया और उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही.

pandit sukh ram passes away
पंडित सुखराम को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस नेता.

बता दें कि आज यानी गुरुवार को सुबह 11 बजे पंडित सुखराम की पार्थिव देह को ऐतिहासिक सेरी मंच पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. सेरी मंच पर ही सीएम जयराम ठाकुर सहित तमाम नेता और आम लोग उनके अंतिम दर्शन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

pandit sukh ram passes away
बुधवार को मंडी पहुंचा पंडित सुखराम का पार्थिव शरीर.

ये भी पढ़ें: 27 साल पहले बजी थी देश में मोबाइल की पहली घंटी, पंडित सुखराम ने कहा था पहला HELLO

ये भी पढ़ें: पंडित सुखराम के राजनीतिक सफर पर एक नजर

ये भी पढ़ें: जमीन से शुरू हुआ और आकाश तक पहुंचा था तुंगल के शेर का राजनीतिक सफर, सुखराम की सुनी-अनसुनी कहानियां

Last Updated : May 12, 2022, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.