मंडी: बीती 7 मई को जोनल अस्पताल मंडी से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किए गए पंडित सुखराम को बीती रात कार्डियक अरेस्ट हुआ है. इसके बाद 95 वर्षीय पंडित जी को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंडित सुखराम जी के पोते आश्रय शर्मा को फोन पर उनका कुशलक्षेम पूछा. वहीं, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पूर्व मंत्री व विधायक अनिल शर्मा से उनके (pandit sukh ram in delhi aiims) पिता जी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट लिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम हिमाचल के साथ-साथ देश (former telecom minister pandit sukh ram) की राजनीति में एक चर्चित चेहरा रहे हैं. बीती 4 मई को मनाली में पंडित सुखराम को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. जिसके बाद उन्हें जोनल अस्पताल मंडी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. 7 मई सुबह 9:30 बजे पंडित सुखराम को बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर के माध्यम (Pandit sukh ram Health Update) से दिल्ली ले जाया गया था. सदर के विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि पंडित सुखराम को बीती रात कार्डियक अरेस्ट हुआ है. इसके बाद वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिए गए हैं.
क्या है कार्डियक अरेस्ट?: दरअसल, कुछ लोग कार्डियक अरेस्ट को हार्ट अटैक भी समझते हैं, लेकिन ये दोनों अलग हैं. यहां ये समझना जरूरी है कि हार्ट अटैक से ज्यादा खतरनाक कार्डियक अरेस्ट होता है. इस बीमारी में अगर समय पर इलाज न मिले, तो व्यक्ति की मौत तक हो सकती है. इसमें इलेक्ट्रिक इनबैलेंस के कारण दिल धड़कना बंद कर देता है, जिसकी वजह से व्यक्ति सांस नहीं ले पाता है और हांफने लगता है. ऐसे में समय पर इलाज मिलना बेहद जरूरी है.
ये हैं लक्षण: अचानक होश खो बैठना और फिर अचानक गिर जाना. वहीं मरीज को हिलाने पर भी वो कोई प्रतिक्रया नहीं देता है. दिल का अचानक तेजी से धड़कना, नॉर्मल तरीके से व्यक्ति सांस नहीं ले पाता है, शरीर व दिमाग के अन्य हिस्सों में खून की आपूर्ति नहीं हो पाती है, पल्स और ब्लड प्रेशर थम जाते हैं.
ये भी पढ़ें- पंडित सुखराम का दिल्ली में होगा इलाज: सीएम जयराम ने जाना हाल, अपने हेलीकॉप्टर से भेजा दिल्ली