सुंदरनगर: मंडी जिले में आए दिन सड़क हादसे (Road accident in mandi) सामने आ रहे हैं. बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी (BSL Police Station Colony) के तहत निहरी क्षेत्र में एक बोलेरो कैंपर के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत (bolero camper fell into a ditch in mandi district) और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है.
बीएसएल पुलिस को दी गई शिकायत में चौरी निहरी के मनोज कुमार ने बताया कि बाई नाला के समीप HP- 31C-4761 बोलोरो कैंपर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 250 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई. जिसमें निहरी के कथला डाकघर के रहने वाले ओम प्रकाश और महेंद्र सिंह बैठे थे. इन दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से CHC निहरी पहुंचाया गया, लेकिन ओम प्रकाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. साथ ही बोलेरो कैंपर चालक महेंद्र कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है. वहीं, घायल व्यक्ति का इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है.
उधर, मंगलवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar on Road Accident) ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर जा रहीं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की कार का हुआ एक्सीडेंट, सोशल मीडिया पर दी जानकारी