मंडी: जिले में शुक्रवार को हुई दो अलग-अलग घटनाओं में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है. पुलिस ने बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. दोनों ही घटनाओं की पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहला ममला थुनाग उपमंडल की जंजहैली थाना क्षेत्र में हुआ. जहां, एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है. बुजुर्ग की पहचान सोमप्रकाश पुत्र मनिराम निवासी दलयास के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
वहीं, दूसरी घटना बीएसएल पुलिस थाना के तहत जयदेवी (car fell into ditch in jaidevi) क्षेत्र में हुई है. जहां, एक कार अनियंत्रित होकर खाई में (road accident in mandi) जा गिरी. जिसमें सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से उपचार के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया जहां, उनका उपचार जारी है. घायलों की पहचान 39 वर्षीय चालक संदीप शर्मा पुत्र राजकुमार चुराग तहसील करसोग व उसकी 31 वर्षीय पत्नी पूनम शर्मा के रूप में हुई है.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बीएसएल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. घायलों का इलाज नेरचौक मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है.