ETV Bharat / city

मंडी के सराज में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 1 की मौत, 6 घायल - मजदूरों से भरी पिकअप पलटी

मंडी जिले के सिराज में आज सुबह एक सड़क हादसा पेश आया है. जहां उपमंडल बालीचौकी के तहत प्रवासी मजदूरों से भरी एक पिकअप जीप सुधारणी नाले के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट (Pickup truck Accident in Seraj) गई. जिस कारण पिकअप जीप में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Pickup truck Accident in Seraj
Pickup truck Accident in Seraj
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 1:08 PM IST

मंडी: जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में सड़क हादसों (Road accident in seraj) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. अब सिराज में एक और सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में 1 की मौत हो गई है. जबकि लोग 6 घायल है. आज सुबह उपमंडल बालीचौकी के तहत प्रवासी मजदूरों से भरी एक पिकअप जीप सुधारणी नाले के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट (Pickup truck Accident in Seraj) गई. जिस कारण पिकअप जीप में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. हादसे के समय पिकअप जीप थाटा से बालीचौकी आ रही थी और प्रवासी मजदूरों से भरी हुई थी.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक पिकअप जीप नंबर एचपी-53बी-6744 प्रवासी मजदूरों को लेकर थाटा से बालीचौकी की ओर आ रही थी. इसी दौरान जब जीप सुधराणी नाला के पास पहुंची तो सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के समय जीप में 7 व्यक्ति बैठे हुए थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि रविवार सुबह बालीचौकी उपमंडल के तहत एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 6 अन्य लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

मंडी: जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में सड़क हादसों (Road accident in seraj) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. अब सिराज में एक और सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में 1 की मौत हो गई है. जबकि लोग 6 घायल है. आज सुबह उपमंडल बालीचौकी के तहत प्रवासी मजदूरों से भरी एक पिकअप जीप सुधारणी नाले के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट (Pickup truck Accident in Seraj) गई. जिस कारण पिकअप जीप में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. हादसे के समय पिकअप जीप थाटा से बालीचौकी आ रही थी और प्रवासी मजदूरों से भरी हुई थी.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक पिकअप जीप नंबर एचपी-53बी-6744 प्रवासी मजदूरों को लेकर थाटा से बालीचौकी की ओर आ रही थी. इसी दौरान जब जीप सुधराणी नाला के पास पहुंची तो सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के समय जीप में 7 व्यक्ति बैठे हुए थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि रविवार सुबह बालीचौकी उपमंडल के तहत एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 6 अन्य लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.