मंडी: जिला में सड़क सुरक्षा पर आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन परिवहन विभाग के आयुक्त कैप्टन जेएम पठानिया की अध्यक्षता में किया गया है. इसी बीच जेएम पठानिया ने सभी परिवहन ऑपरेटर से कहा कि हिमाचल में रोड सेफ्टी को कल्चर के रूप में विकसित करें और जीरो चालान जीरो एक्सीडेंट स्टेट बनाए.
परिवहन विभाग के आयुक्त कैप्टन जेएम पठानिया ने कहा कि हर तीन माह बाद रोड सेफ्टी अभियान चलाने के बावजूद भी तीन हजार से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हर साल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटनाओं में1200 से अधिक व्यक्ति अपनी जान गवांते हैं, जबकि 500 से अधिक व्यक्ति अपाहिज हो जाते हैं. ऐसे में रणनीति में बदलाव की जरुरत आंकी जा रही थी. जिससे हर सप्ताह रोड सेफ्टी वीक मनाया जाएगा.
जेएम पठानिया ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाने से सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत की कमी आई हैं. उन्होंने कहा कि सभी स्कूल प्रधानाचार्यों को भी निर्देश दिए गए है कि वो बच्चों को प्रार्थना सभा के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दे और समय समय पर भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता करवाकर बच्चों को जागरूक करें.
ये भी पढ़ें: शिमला में एलआईसी कर्मचारियों की हड़ताल, शांतिपूर्ण तरीके से किया प्रदर्शन
जेएम पठानिया ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में लोगों को बुकिंग की ऑनलाइन सुविधा पहले से ही दी जा रही है. साथ ही अब प्रदेश सरकार द्वारा प्री पेड टैक्सी की प्रति सीट बुकिंग पर योजना तैयार की जा रही है. जिसके लिए समस्त निजी वाहन ऑपरेटर यूनियनों से बातचीत करके सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा.