मंडी: जिला मंडी के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौत मामले में (mandi alcohol drink case) शनिवार को मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचाराधीन लोगों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें हरसंभव मदद देने का भी भरोसा दिलाया. इस मौके पर सांसद प्रतिभा सिंह के साथ पूर्व सीपीएस एवं पीसीसी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर और प्रदेश कांग्रेस महासचिव चेतराम ठाकुर भी मौजूद रहे.
सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि (MP Pratibha Singh on mandi liquor case) विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत का उन्हें दुख है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के धंधे को लेकर बार-बार प्रशासन को भी चेताया गया था, लेकिन प्रशासन के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.अब जब अवैध धंधे के कारण लोगों की मौत हुई है तब जाकर प्रशासन जागा है. प्रतिभा सिंह ने मामले को लेकर प्रदेश सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मामले में संलिप्त आरोपियों को दंडित किया जाना चाहिए. जिनके कारण क्षेत्र के नौजवान नशे की गर्त में चले गए हैं.
ये था पूरा मामला: बता दें कि, बीते मंगलवार-और बुधवार सलापड़-कांगू चित्र में (Illegal alcohol sale in Salapad) कुछ लोगों द्वारा शराब खरीद कर उसका सेवन किया गया, लेकिन धीरे-धीरे लोगों की तबीयत खराब होने लगी परिजनों द्वारा उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन पूरे घटनाक्रम (illegal liquor in himachal) को लेकर 7 लोगों की मौत हो गई और वहीं, अभी 12 लोग अस्पताल में उपचाराधीन है.
वहीं, पुलिस ने मामले में पहले ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया था जिन्हें अदालत द्वारा 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. वहीं, मामले में पुलिस द्वारा जांच के लिए कुल 9 सदस्य एसआईटी का भी गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब मामला: 3 और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मामले में अब तक कुल 7 गिरफ्तार