करसोग: मंडी जिले के करसोग में अब जल्द ही मिनी सचिवालय का सपना पूरा होगा. यहां सोमवार को स्थानीय विधायक हीरालाल ने 20.74 करोड़ की लागत से निर्मित होने मिनी सचिवालय सहित बागवानी विभाग के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इसमें सबसे पहले बरल में 19.41 करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी सचिवालय के लिए भूमि पूजन हुआ.
छह मंजिला इस भवन में पार्किंग सहित माइनिंग, कृषि, उद्योग, तहसील वेलफेयर, आबकारी एवं कराधान विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क, आर्युवेदिक, नगर पंचायत, सिविल सप्लाई व इलेक्शन विभाग के कार्यालय एक ही छत के नीचे होंगे. ऐसे में लोगों को अब अपने कार्य निपटाने के लिए इधर उधर नहीं भटकना होगा. यहां कार्यालयों में काम से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की भी सुविधा (Parking facility in Mandi district) मिलेगी.
करसोग में मिनी सचिवालय (Mini Secretariat in Karsog) के निर्माण का सपना पूर्व वीरभद्र सरकार (virbhadra government) में लोगों को दिखाया गया था. जिसका शिलान्यास 1 मई 2015 को पुराना बाजार में किया गया था, जिसके बाद मिनी सचिवालय का निर्माण ठंडे बस्ते में चला गया, लेकिन अब भूमि पूजन के बाद जनता के मिनी सचिवालय का सपना जल्द पूरा होगा. इसके लिए 22 मई 2023 तक निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा तय की गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश सचिवालय के मुख्य गेट पर भारतीय मजदूर संघ का धरना, सड़क बंद, नारेबाजी जारी
वहीं, स्थानीय विधायक ने बागवानी विभाग के भवन (Horticulture department building in Karsog) निर्माण के लिए भी करसोग में स्थित गैस एजेंसी के समीप भूमि पूजन किया. इस भवन के निर्माण कार्य 1.33 करोड़ खर्च होंगे. तीन मंजिला इस भवन में पार्किंग सहित, एसएमएस कार्यालय, एचडीओ ब्लॉक, एचईओ कार्यालय व रिकॉर्ड रूम होगा. भवन का निर्माण कार्य एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी बागवानी विभाग का कार्यालय निजी भवन में किराये पर चल रहा है.
विधायक हीरालाल ने बताया कि करसोग में मिनी सचिवालय सहित बागवानी विभाग के दो का निर्माण 20.74 लाख की लागत से होगा. जिसका भूमि पूजन कर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि इन भवनों के निर्माण से जनता को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी. विभाग को दोनों भवनों का निर्माण कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में भारतीय मजदूर संघ का हल्ला बोल, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप