मंडी: कोटली स्कूल के वार्षिक समारोह में सदर विधायक अनिल शर्मा को नहीं बुलाए जाने पर समर्थकों ने जमकर बवाल काटा है. क्षेत्रीय बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के सामने ही समर्थकों ने अनिल शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाए. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आश्रय शर्मा भी कोटली में ही मौजूद थे.
बता दें कि बुधवार को कोटली स्कूल का वार्षिक समारोह था और इसमें सांसद राम स्वरूप शर्मा बतौर मुख्यातिथि बुलाया गया था. जैसे ही सांसद राम स्वरूप शर्मा का काफिला कोटली बाजार पहुंचा तो यहां पहले से मौजूद अनिल शर्मा के समर्थक नारेबाजी करने लगे. कसाण वार्ड से बीडीसी सदस्य हरीश कुमार ठाकुर ने बताया कि स्कूल के वार्षिक समारोह में स्थानीय विधायक को नजरअंदाज किया गया. एक चुने हुए प्रतिनिधि को समारोह में नहीं बुलाया गया, जिसे लेकर यह विरोध जताया गया था.
उन्होंने कहा कि सदर विधायक के साथ जिस तरह का भेदभाव किया जा रहा है उसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा. अनिल शर्मा को सदर की जनता ने अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है और चुने हुए प्रतिनिधि का मान-सम्मान करना क्षेत्र के सभी लोगों का दायित्व बनता है. हरीश कुमार ठाकुर ने कहा कि भविष्य में यदि इस प्रकार का कोई भी भेदभाव होता है तो उसका भी विरोध किया जाएगा.
गौरतलब है कि कोटली पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम का गढ़ माना जाता है. उनका पैतृक घर इसी गांव में हैं. यही कारण है कि जब कोटली में आयोजित स्कूल के समारोह में स्थानीय विधायक को आमंत्रित नहीं किया गया तो उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा. वहीं, मंडी में खुले मंच से किए गए अनिल शर्मा के अपमान को लेकर भी समर्थकों में आक्रोश देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: सूरत नेगी और विक्रमादित्य सिंह के बीच वार-पलटवार