धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर विस क्षेत्र में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री और स्थानीय विधायक महेन्द्र सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर क्षेत्र में से इलाके में हड़कंप मच गया है. अब वह लोग खुद को आइसोलेट करने लगे हैं, जोकि बीते कुछ दिनों से मंत्री के सम्पर्कं में आए हैं. वहीं, जलशक्ति मंत्री के परिवार के लोग भी आइसोलेट हो गए हैं
ठाकुर महेन्द्र सिंह अभी हाल में धर्मपुर विस क्षेत्र के दौरे के बाद शिमला लौटे हैं और वहां जाकर जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्होंने अपना करोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनके करोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है. उसके बाद उन्होंने इस बात को सोशल मीडिया में आम जनता के साथ पोस्ट शेयर किया और आग्रह किया कि जो भी लोग कुछ समय से उनके सम्पर्कं में आए हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपना अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.
आपको बता दें कि पिछले दिनों जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के बल्द्वाडा कॉलेज के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कई अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक भी की थी.
जिसमें महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ स्थानीय विधायक कर्नल इंदर सिंह सांसद रामस्वरूप शर्मा विधायक प्रकाश राणा जिला भाजपा अध्यक्ष एवं एपीएमसी के चेयरमैन दिलीप ठाकुर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर सहित दो दर्जन के करीब अधिकारी शामिल थे.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे एवं भाजपा मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर भाजपा की बैठक में शामिल हुए और इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं सांसद रामस्वरूप शर्मा सहित पांच विधायक शामिल थे.
बीते दिनों मंडी जिला के बल्द्वाडा क्षेत्र में कॉलेज के उद्घाटन समारोह में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन भी सामने आया था. उद्घाटन समारोह के मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर जल शक्ति मंत्री के पास डेरा लगा दिया था. वहीं, अब जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के कोरोना संक्रमित आने के बाद एक बार फिर मंडी जिला में कोरोना चेन बनने की संभावना दिख रही है.
पढ़ें: BBN में कोरोना से 3 लोगों की मौत, सोलन में 13 नए मामले आए सामने