मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर से नए जिलों के गठन का जिन्न बाहर आता हुआ दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि इस बार इस जिन्न को प्रदेश सरकार में सबसे कद्दावर मंत्री महेंद्र सिंह बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपने गृहक्षेत्र धर्मपुर को भविष्य में नया जिला बनाने के संकेत देते हुए इस पर प्रबल दावेदारी भी जता डाली है.
बीते कल धर्मपुर में एक जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आज धर्मपुर में वो सभी कार्यालय खोल दिए गए हैं, जो जिला स्तर पर होते हैं. भविष्य में जब डिलिमिटेशन होगा और नए विधानसभा क्षेत्र व जिले बनेंगे तो उस वक्त धर्मपुर की जिला बनने की दावेदारी सबसे (Demand to declare Dharampur as district) प्रबल होगी. मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मपुर में जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग के एसई कार्यालय खोले जा चुके हैं, जबकि बिजली विभाग का एसई कार्यालय और कोर्ट परिसर भी जल्द ही खोल दिया जाएगा.
मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि (Mahender Singh Thakur in Dharampur) अब धर्मपुर के लोगों को अपने काम करवाने के लिए दूसरे क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ता, बल्कि दूसरे क्षेत्रों के लोग यहां अपना काम करवाने आते हैं. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 35 वर्षों के सफर में उन्होंने धर्मपुर को बुलंदियों पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी यह प्रयास लगातार जारी रहेंगे. उन्होंन कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने और जनता की मांगों को पूरा करने के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'कभी बेटा, तो कभी मम्मी बनती है अध्यक्ष, परिवारवाद के कारण घुटन में कांग्रेस नेता छोड़ रहे पार्टी'