मंडी: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अनिल शर्मा के पोस्टर ने सबको चौंका दिया है. इधर, भाजपा मंडी जिला महामंत्री चेतराम ने कहा कि उन्होंने भी ऐसा पोस्टर देखा है, लेकिन भाजपा ने यह जारी नहीं किया है. पोस्टर में अनिल शर्मा भाजपा के लिए वोट डालने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.
पोस्टर में लिखा है कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. न मंत्री पद छोड़ूंगा और न ही पार्टी. पोस्टर में अनिल शर्मा की फोटो के साथ लिखा गया है एक बार भाजपा बार बार भाजपा. पोस्टर वायरल होते ही खलबली मच गई है.
आपको बता दें कि मंडी लोकसभा सीट के अंतर्गत एक विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक होने की वजह से अनिल शर्मा से भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा के समर्थन में और कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार किए जाने की उम्मीद की जा रही थी. पिता सुखराम और बेटे के 25 मार्च को कांग्रेस में फिर से शामिल होने के बाद अनिल शर्मा पार्टी से दूरी बना ली थी. साथ ही, भाजपा नेतृत्व को पहले ही बता दिया था कि यदि कांग्रेस आश्रय को टिकट देती है तो मैं उनके खिलाफ प्रचार नहीं करूंगा.
भाजपा नेता रोजाना पार्टी धर्म निभाने की दुहाई दे रहे हैं, लेकिन अनिल शर्मा पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. इस गहमागहमी के बीच पोस्टर वार ने सबको चौंका दिया है. इधर, भाजपा मंडी जिला महामंत्री चेतराम ने कहा कि उन्होंने भी ऐसा पोस्टर देखा है, लेकिन भाजपा ने यह जारी नहीं किया है.
वायरल पोस्टर के बारे में मंत्री अनिल शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि बेटे के विरोध में प्रचार नहीं करूंगा. पार्टी मंत्री पद का झुनझुना पकड़ाकर मेरी और मेरे परिवार की भावना से नहीं खेल सकती है. अगर सीएम चाहें तो मैं मंत्रीपद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.