करसोगः उपमंडल करसोग के पशुपालकों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें दूध बेचने पर प्रति लीटर 2 रुपये अधिक मिलेंगे. प्रदेश सरकार ने इस माह से दूध का रेट बढ़ा दिया है, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
1 अप्रैल से लागू
दूध की बढ़ी हुई कीमत 1 अप्रैल से लागू हो गई है. अब मिल्क फेडरेशन किसानों से घर-द्वार पर 26.97 रुपये किलो दूध खरीदेगा. अभी पशुपालकों से 24.97 रुपये किलो दूध खरीदा जा रहा था. बढ़े हुए रेट का पैसा मई महीने में किसानों खाते में आ जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में दूध भी किसानों की आर्थिकी का एक मुख्य साधन है.
महिलाएं भी इस कारोबार से जुड़ीं
खासकर घर-द्वार पर दूध खरीदे जाने की सुविधा मिलने से बहुत सी महिलाएं इस कारोबार से जुड़ी हैं. वर्तमान में करसोग में 28 को-ऑपरेटिव सोसायटियां कार्य कर रही हैं. जिसमें क्षेत्र के 1700 से अधिक परिवार जुड़े हैं. इन सोसायटियों में गांव के ही लोगों को प्रधान, सचिव व सदस्य बनाया गया है. किसानों से रोजाना दूध एकत्रित किया जाता है.
रोजाना लाखों रुपये का हो रहा कारोबार
हर क्षेत्र में मिल्क फेडरेशन की गाड़ियां जाती है. वर्तमान में करसोग मिल्क चिलिंग सेंटर में रोजाना 4500 लीटर दूध का कलेक्शन हो रहा है. गर्मियों के सीजन में दूध की मात्रा बढ़कर प्रति दिन 8000 लीटर तक पहुंच जाएगी. ऐसे में उपमंडल में रोजाना लाखों रुपये का दूध का कारोबार हो रहा है. घर-द्वार पर ही सुविधा मिलने से धीरे-धीरे और किसान भी इस कारोबार से जुड़ रहे हैं.
दूध के रेट में दो रुपये प्रति किलो की वॄद्धि
करसोग मिल्क चिलिंग सेंटर के इंचार्ज लाल सिंह का कहना है कि सरकार की घोषणा के बाद दूध के रेट में दो रुपये प्रति किलो की वॄद्धि की गई. ये कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं. इस बारे में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.
ये भी पढ़े :- हिमाचल में अभी लॉकडाउन लगाना संभव नहीं