सुंदरनगर : मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के महादेव क्षेत्र में एक प्रवासी मजदूर ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया है.
जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर महादेव पंचायत के महादेव गांव में किराये के कमरे में रह रहा था. शनिवार काफी देर तक कमरे से बाहर ना निकलने पर परिजनों ने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो उसे फंदे से लटका पाया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान विश्वजीत वर्मन पुत्र इफाल वर्मन निवासी गांव एवं डाकघर पारुल तहसील गजेली, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप शव
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि व्यक्ति ने अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है. उन्होंने कहा की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा